Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करीना कपूर : हीरोइन नंबर वन

21 सितंबर : जन्मदिन विशेष : 31 वर्ष की हुई करीना

Advertiesment
हमें फॉलो करें करीना कपूर
IFM

जिस दादागिरी से करीना कपूर उर्फ बेबो काम करती हैं दूसरी हीरोइनों सपने में भी नहीं सोच सकती हैं। यहां तक बॉलीवुड पर दबदबा रखने वाली खान तिकड़ी भी उनसे डरती है।

हाल ही में शाहरुख खान ने मजाक करते हुए कहा था कि वे तो हर फिल्म करीना के साथ करना चाहते हैं, लेकिन करीना डेट्स प्रॉब्लम का बहाना बना देती हैं। उनसे फिल्म के लिए डेट मांगो तो दो साल बाद की तारीख वे देती हैं।

ये अपने आपमें अनोखा रिकॉर्ड है कि करीना एक ही समय में बॉलीवुड के पांच खानों के साथ काम कर रही थीं। सलमान के साथ बॉडीगार्ड, शाहरुख के साथ रा वन, आमिर के साथ धुआं, इमरान के साथ एक मैं और एक तू तथा अपने खास खान सैफ के साथ एजेंट विनोद।

दरअसल सभी करीना को लकी मानते हैं। उनके नखरों का बुरा नहीं मानते हैं और जो बेबो कहती हैं वैसा ही वे करते हैं। जिस तरह से छोटे बच्चे को लाड़ किया जाता है कुछ ऐसा ही व्यवहार करीना के साथ किया जाता है।


webdunia
IFM

ये करीना की ही हिम्मत है कि वे करण जौहर की फिल्म भी ठुकरा देती हैं सिर्फ इस बात पर की उन्हें मनचाहा पारिश्रमिक नहीं मिल रहा था। यू टीवी और मधुर भंडारकर की नाक में उन्होंने दम कर दिया कि वे ‘हीरोइन’ तभी करेंगी जब स्क्रिप्ट में उनके मन मुताबिक बदलाव होगा। महीनों तक उन्हें टाला। हारकर वे ऐश्वर्या की शरण में पहुंच गए और उनके प्रेग्नेंट होने के बाद उन्हें फिर से करीना के पास लौटना पड़ा। इतनी टर्म्स-कंडीशन तो सलमान या आमिर भी किसी निर्माता-निर्देशक के सामने नहीं रखते।

ये करीना का कमाल है कि कई फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद वे ना केवल दर्शकों बल्कि फिल्म निर्माता, निर्देशकों और तमाम सुपरस्टार्स के बीच लोकप्रिय हैं। यादें, अशोका, मुझसे दोस्ती करोगे, मैं प्रेम की दीवानी हूं, युवा, एलओसी, जैसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किसी का भी करियर खत्म करने के लिए काफी है, लेकिन करीना लगातार न केवल बड़े बैनर्स की फिल्में करती रहीं बल्कि उन्हें ऊंची कीमत भी मिलती रही।

शायद इसकी वजह यह हो कि वे अपनी समकालीन अभिनेत्रियों से लोकप्रियता और अभिनय के मामले में आगे हैं। उनकी जोड़ी 40 पार के हीरो के साथ भी अच्छी लगती है और इमरान जैसे युवा कलाकारों के साथ भी उनकी कैमिस्ट्री जमती है।


webdunia
IFM

करीना को इस तरह प्रचारित किया गया मानो वे बहुत बड़ी स्टार हो और विज्ञापन की दुनिया में भी वे बहुत बड़ा नाम हैं। उनके रोमांस की चर्चा होती है, फिल्म हिट हो तो उन्हें श्रेय मिलता है, लेकिन फिल्म के‍ पिटने पर वे साफ बच निकलती हैं।

21 सितंबर को करीना 31 वर्ष की हो गई हैं, लेकिन वे अपनी उम्र से छोटी नजर आती हैं। करीना एकमात्र हीरोइन हैं जिनकी तीन फिल्में ‘थ्री इडियट्स’, ‘गोलमाल 3’ और ‘बॉडीगार्ड’ सौ करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय कर चुकी हैं। इस लिहाज से भी कहा जा सकता है वे हीरोइन नंबर वन हैं।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi