Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कहानीकार सलमान की कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान

अनहद

राजस्थान से निर्वाचित 25 सांसदों में से 15 करोड़पति हैं जबकि 16 अन्य करोड़पति उम्मीदवारों का लोकसभा में पहुँचने का सपना पूरा नहीं हुआ। वैसे इस बार राज्य से लोकसभा पहुँचने वाले अधिकतर सांसद उच्च शिक्षित हैं।

राजस्थान के 25 सांसदों में से सबसे अधिक धनवान कोटा लोकसभा सीट से निर्वाचित इज्यराज सिंह हैं। कोटा के पूर्व राजघराने के सदस्य इज्यराज सिंह 18 करोड़ रुपए की सम्पति के मालिक हैं।

राजस्थान राज्य निर्वाचन विभाग सूत्रों के अनुसार करोड़पति सांसदों में कांग्रेस की ज्योति मिर्धा (नागौर), लालचंद कटारिया (जयपुर ग्रामीण), महेश जोशी (जयपुर), जितेन्द्रसिंह (अलवर), रतनसिंह (भरतपुर), खिलाड़ीराम (धौलपुर करौली) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी (भीलवाड़ा), चन्द्रेश कुमारी (जोधपुर), सचिन पायलट (अजमेर) और बद्रीराम जाखड़ (पाली) शामिल हैं।

भाजपा के निर्वाचित करोड़पति सांसदों में रामसिंह कस्वा (चूरू), पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के पुत्र दुष्यन्तसिंह (झालावाड़ बांरा), देवजी पटेल (जालौर) शामिल हैं।

मतदाताओं ने चुनाव मैदान में उतरे 16 अन्य करोड़पति प्रत्याशियों को नकार दिया। इनमें से अधिकतर भाजपा उम्मीदवार थे। मतदाताओं ने दो निर्दलीय करोड़पति उम्मीदवारों को भी जीत का स्वाद नहीं चखने दिया।

इन 16 करोड़पति प्रत्याशियों में पूर्व राज्यपाल बूटासिंह निर्दलीय मैदान में थे जबकि सुभाष महरिया, राव राजेन्द्रसिंह, रामकिशोर मीणा, घनश्याम तिवाड़ी, किरण यादव, मनोज राजौरिया, श्याम शर्मा, वीपी सिंह, जसवन्तसिंह विश्नोई आदि ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

इनके अलावा सुखबीरसिंह जौनपुरिया जहाँ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में थे वहीं सुरेन्द्र व्यास बसपा से, लक्ष्मण मीणा तथा रैवतराम पंवार, उर्मिला जैन कांग्रेस के उम्मीदवार थे।

राजस्थान से निर्वाचित 25 सांसदों में से कोई दागी नहीं है। दौसा से निर्वाचित निर्दलीय सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ आन्दोलन से सम्बंधित एक आपराधिक मामला जरूर विचाराधीन है।

निर्वाचित सांसदों में से दो चिकित्सक डॉ. ज्योति मिर्धा (नागौर कांग्रेस) तथा डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (निर्दलीय दौसा) शामिल हैं।

प्रदेश के सांसदों में अर्जुनराम मेघवाल, इज्यराजसिंह, दुष्यन्तसिंह और सचिन पायलट एमबीए डिग्रीधारी हैं जबकि देवजी पटेल, शीशराम ओला, लालचंद कटारिया और बद्रीराम जाखड़ को छोड़कर शेष निर्वाचित सांसद उच्च शिक्षा प्राप्त पीएचडी, एलएलबी, बीई हैं।

भाजपा के देवजी पटेल, कांग्रेस के शीशराम ओला और लालचंद कटारिया दसवीं तथा पाली से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा पहुँचे बद्रीराम जाखड़ आठवीं पास हैं। निर्वाचित सांसदों में से सबसे युवा और सबसे बुजुर्ग सांसद होने का गौरव कांग्रेस के खाते में है। प्रदेश के युवा सांसद सचिन पायलट (31) और वयोवृद्व सांसद शीशराम ओला (82) हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi