सिर्फ सेक्सी नहीं हैं बिपाशा‘जिस्म’ और ‘अजनबी’ जैसी फिल्मों के बाद बिपाशा पर सेक्सी नायिका का ठप्पा लग गया था, लेकिन बाद में बिपाशा ने अपनी इस छवि से हटकर ‘कॉरपोरेट’, ‘अपरहण’ और ‘गोल’ जैसी फिल्में कीं। ऐसा नहीं है कि वे अपनी इस छवि से छुटकारा पाना चाहती थीं, बल्कि वे सभी प्रकार के किरदार निभाना चाहती थीं। इस वजह से वे अपनी पिछली फिल्मों में विभिन्न प्रकार के चरित्रों को निभाती हुई नजर आईं। इन चरित्रों को कुशलतापूर्वक निभाकर बिपाशा ने यह साबित किया कि वे महज शो-पीस नहीं हैं, बल्कि अभिनय भी कर सकती हैं। साड़ी में बिपाशा बंगाली भाषी होने के बावजूद बिपाशा बांग्ला फिल्में नहीं कर पाई थीं। जब रितुपर्णो घोष ने बिपाशा को बंगाली फिल्म ‘शॉब चोरित्रो काल्पोनिक’ का प्रस्ताव दिया तो वे फौरन राजी हो गईं। इस फिल्म में बिपाशा का चरित्र उनकी सेक्सी इमेज के एकदम विपरीत था। राधिका नामक एक शादीशुदा स्त्री का किरदार वे इस फिल्म में निभा रही हैं। इस चरित्र की उम्र बिपाशा की उम्र से थोड़ी ज्यादा है। कोलकाता में रहने वाली राधिका को अपने शहर से दूर रहना पड़ता है। वह कोलकाता अपने पति की तलाश में लौटती है, जो अचानक गायब हो गया। वह अपने पति के साथ अपनी जड़ों को भी तलाशती है। इस भूमिका में बिपाशा पारंपरिक बंगाली वेशभूषा में नजर आएँगी। बड़ी-सी बिंदिया और साड़ी पहने वे पूरी फिल्म में दिखाई देंगी। बिपाशा के लिए यह किरदार निभाना थोड़ा कठिन जरूर था, लेकिन उन्होंने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया। समीरा, कैटरीना से रेस!बिपाशा की 21 मार्च को ‘रेस’ फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है। अब्बास-मस्तान की ‘रेस’ में बिपाशा अपने चिर-परिचित सेक्सी अंदाज में नजर आएँगी। इस फिल्म में उनके साथ समीरा रेड्डी और कैटरीना कैफ भी हैं। सुनने में यह आया था कि ‘रेस’ की शूटिंग के दौरान इन नायिकाओं की आपस में बिलकुल भी नहीं बनी थी और निर्देशक को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। बिपाशा इन बातों पर हैरानी व्यक्त करती हैं। बिपाशा का कहना है कि कैटरीना और समीरा से उनकी शूटिंग के दौरान बेहद अच्छी दोस्ती हो गई। आने वाली फिल्में
’रेस’ तो प्रदर्शित होने वाली है। इसके अलावा बिपाशा ‘पंख’, ‘मि. फ्रॉड’ और ‘बचना ऐ हसीनों’ में भी नजर आएँगी। सुदीप्तो चट्टोपाध्याय द्वारा निर्देशित ‘पंख’ एक ऐसे बाल कलाकार की कहानी है जिसके माँ-बाप उसे लड़की के रूप में प्रचारित कर फिल्मों में काम दिलवाते हैं, दरअसल वह एक लड़का है। ‘मि. फ्रॉड’ एक हास्य फिल्म है और इसमें बिपाशा के साथ संजय दत्त, अजय देवगन और तनुश्री दत्ता जैसे सितारे हैं। बिपाशा इसमें हास्य भूमिका निभा रही हैं। ‘बचना ऐ हसीनों’ का निर्देशन यशराज फिल्म्स के लिए सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और बिपाशा इसमें रणबीर कपूर की नायिका बनी हैं।