Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निगाहें ‍’सिंह इज़ किंग’ पर

(बॉक्स ऑफिस 25 से 31 जुलाई 2008)

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिंह इज़ किंग बॉक्स ऑफिस
PR
मल्लिका शेरावत को अपनी फिल्म ‘अगली और पगली’ पर इतना भरोसा था कि उन्होंने फिल्म के प्रचार में ठीक तरह से हिस्सा नहीं लिया। उन्हें उम्मीद थी कि दर्शक पोस्टर पर उनका नाम देखकर ही टिकट खरीद लेंगे, लेकिन इस फिल्म की कमजोर शुरुआत ने उनके भ्रम को तोड़ दिया। अब उन्हें निर्माताओं को सताना बंद करना चाहिए। फिल्म की शुरुआत 30 से 40 प्रतिशत कलेक्शन से हुई जो ठीक नहीं कही जा सकती। इस फिल्म से जुड़े लोगों को पैसा खोना पड़ेगा।

इस फिल्म के साथ ‘ममी 3’ हिंदी के साथ-साथ अँग्रेजी में भी प्रदर्शित हुई। फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन फिल्म अपने पिछले दो भागों के मुकाबले कमजोर है। साथ ही इसे बेहद महँगे दामों में बेचा गया है। महँगे दाम और कमजोर फिल्म की वजह से कहा जा सकता है कि यह फिल्म भी घाटे का सौदा है।

25 जुलाई को प्रदर्शित ‘मिशन इस्तांबुल’ बुरी तरह पिटी। कहीं पर भी दर्शकों का प्यार इसे नहीं मिला। 240 सिनेमाघरों के उपलब्ध आँकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने लगभग 3 करोड़ 30 लाख का व्यवसाय किया। फिल्म की लागत को देखते हुए यह बहुत कम कहा जाएगा।

इससे बुरे हाल गणेश आचार्य की ‘मनी है तो हनी है’ के रहे। इस फिल्म से जुड़े लोगों को न मनी मिला और न हनी। पहले सप्ताह में अच्छा व्यवसाय करने वाली ‘किस्मत कनेक्शन’ दूसरे सप्ताह में नीचे आ गिरी है। 156 सिनेमाघरों में इस फिल्म ने करीब 2 करोड़ 32 लाख का व्यवसाय किया है। ‘बेटमैन 2’ और ‘जाने तू... या जाने ना’ के कलेक्शनों में भी गिरावट आई है।

बॉलीवुड वालों की निगाहें अब अगले सप्ताह (8 अगस्त) प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘सिंह इज़ किंग’ है। अक्षय-कैटरीना और अनीस बज्मी की तिकड़ी ‘वेलकम’ के बाद फिर एक बार साथ आ रही है। इस बात की पूरी संभावना है कि टिकट खिड़की पर आरंभिक दिनों में भीड़ टूट पड़ेगी। निर्माता विपुल शाह ने बहुत उम्दा तारीख इस फिल्म के प्रदर्शित होने के लिए चुनी है। पहले सप्ताह की जोरदार शुरुआत के साथ दूसरे सप्ताह (15 अगस्त) में छुट्टियों का लाभ इस फिल्म को मिलेगा।

webdunia
PR
सप्ताह की टॉप पाँच फिल्में (25 से 31 जुलाई)
1) जाने तू... या जाने ना (चौथा सप्ताह)
2) किस्मत कनेक्शन (दूसरा सप्ताह)
3) मिशन इस्तांबुल (पहला सप्ताह)
4) मनी है तो हनी है (पहला सप्ताह)
5) बेटमैन 2 (दूसरा सप्ताह)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi