Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉलीवुड की नई फसल

Advertiesment
हमें फॉलो करें दीपिका पादुकोण सोनम रणबीर हरमन बावेजा

समय ताम्रकर

PR
बॉलीवुड में इन दिनों लगातार नए कलाकारों का आगमन हो रहा है। इनमें से कुछ कलाकारों को अभी से भविष्य का सुपर सितारा मान लिया गया है। 2007 के अलावा अगले वर्ष में भी कई नए कलाकार अपने कॅरियर का आगाज़ करेंगे।

बॉलीवुड की अधिकांश स्थापित नायिकाओं की उम्र तीस के ऊपर हो चुकी है। रानी, प्रीति, ऐश्वर्या जैसी नायिकाएँ इन दिनों सिर्फ चुनिंदा फिल्में और निर्देशकों के साथ काम करती हैं। सेलिना, कंगना जैसी नायिकाओं से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं की जा सकतीं। फिल्म निर्माता-निर्देशकों के पास ज्यादा विकल्प नहीं है।

webdunia
PR
‘ओम शांति ओम’ और ‘साँवरिया’ के जरिये बॉलीवुड को दो नई नायिकाएँ मिली हैं। दीपिका पादुकोण का युवाओं में खूब क्रेज है। उन्हें एक नई सनसनी माना जा रहा है। उनमें स्टार मटेरियल मौजूद है। ग्लैमर जगत के दाँवपेंच से वे बखूबी परिचित हैं, क्योंकि वे एक सफल मॉडल रह चुकी हैं।

अनिल कपूर की बेटी सोनम को साइन करने के लिए निर्माता-निर्देशकों में होड़ मची हुई है। फिल्मी परिवार से जुड़ी होने के कारण सोनम को फिल्म पाने में ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगी। उनके पीछे बोनी और अनिल हैं, जिन्हें इस लाइन का लंबा अनुभव है।

नायकों में कई नए चेहरे हैं। नितिन मुकेश के बेटे नील मुकेश ‘जॉनी गद्दार’ के जरिये पदार्पण कर ही चुके हैं। फिल्म भले ही असफल हुई हो, लेकिन नील का काम बेहद पसंद किया गया।

webdunia
PR
ऋषि के बेटे रणबीर की इस तरह से मार्केटिंग की गई कि ‘साँवरिया’ प्रदर्शित होने के पूर्व ही वे लड़कियों के चहेते बन गए हैं। कपूर खानदान से जुड़े होने का लाभ भी उन्हें मिलेगा। यशराज फिल्म्स जैसे बैनर उन्हें साइन कर चुके हैं।

हैरी बावेजा के पुत्र और प्रियंका चोपड़ा के खास दोस्त हरमन बावेजा अपना सफर ‘लव स्टोरी 2050’ से शुरू करेंगे। संभवत: यह फिल्म अगले वर्ष प्रदर्शित हो। हरमन दिखने में बेहद हैंडसम हैं। उनकी तुलना रितिक से की जाती है। जिसने भी हरमन का काम देखा है, उनका मानना है कि हरमन को जरूर सफलता मिलेगी।

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह भी अपनी फिल्म के प्रदर्शन की बाट जोह रहे हैं। मिथुन के प्रशंसकों का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा। अपने पिता की तरह मिमोह भी नृत्य में बेहद कुशल हैं।

webdunia
IFM
ये सारे अभिनेता-अभिनेत्री फिल्मों में आने से पहले ही डांस, एक्शन, घुड़सवारी जैसी सारी विधाओं में माहिर हो चुके हैं। नायक जहाँ अपने मसल्स के साथ तैयार हैं, वहीं नायिकाओं ने सर्जरी और अन्य तरीकों से अपनी सुंदरता को और निखार लिया है।

इतनी सारी तैयारी के बावजूद बात प्रतिभा और दर्शकों के प्यार पर आकर टिक जाती है, क्योंकि ये बाजार में नहीं मिलते। फिर भी बॉलीवुड की नई फसल से आशा की जा सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi