आरके स्टूडियो पर हर त्योहार मनाने की बरसों पुरानी परंपरा है। चाहे वो होली हो या फिर गणेशोत्सव। रणधीर कपूर ने अपने पिता राजकपूर की इस परंपरा को जीवित रखा है। जितेन्द्र और राखी सावंत को भी गणेशजी पर अपार श्रद्धा है।
रितेश देशमुख की फिल्म ‘धमाल’ का कैंसर से ग्रस्त बच्चों के लिए गणेश चतुर्थी के दिन विशेष शो रखा गया था। रितेश उन बच्चों के लिए गणेशजी अपने साथ ले गए। सभी त्योहारों को मिलजुलकर मनाना कोई बॉलीवुड वालों से सीखे।