Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुजरा सांग को आइटम नंबर मत कहिए : कंगना

Advertiesment
हमें फॉलो करें कंगना
विश्वास पाटिल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रज्जो’ में कंगना रनौत एक मुजरेवाली का रोल कर रही हैं। हाल ही में इसका मुजरा सांग ‘कलेजा है हाजिर.... खंजर कहां है’ शूट किया गया जिसमें कंगना ने हिस्सा लिया। मुजरा अब फिल्मों से लोप हो चुका है और वर्तमान में ज्यादातर नायिकाओं ने अपने लंबे करियर में मुजरा सांग नहीं किया है। कंगना का भी यह पहला अवसर है। कंगना कथक में ट्रेंड हैं और पिछले तीन वर्षों से वे ‘नटेश्वर नृत्य कला मंदिर’ में राजेंद्र चतुर्वेदी से सीख रही हैं।

‘रज्जो’ में यह गीत उत्तम सिंह ने कम्पोज किया है और गणेश आचार्य ने इसकी कोरियोग्राफी की है। कंगना इस बात से नाखुश हैं कि उनके गाने को आइटम सांग कहा जा रहा है। वे कहती हैं ‘आइटम नंबर मेरे बस की बात नहीं है और रज्जो के मुजरा सांग को आइटम नंबर नहीं कहना चाहिए।‘

PR


गणेश आचार्य कंगना की तारीफ करते हुए बताते हैं ‘कंगना को हमेशा पॉवरहाउस परफॉर्मर कहा जाता है, लेकिन इस फिल्म में उनका दूसरा पहलू देखने को मिलेगा। मैं उनका समर्पण देख कर खुश हूं और उन्होंने मेरी उम्मीद से बढ़कर काम किया है। मेरा मानना है कि यह कंगना का बेस्ट परफॉर्मेंस है।‘

फिल्म के निर्देशक विश्वास पाटिल भी कंगना के काम से खुश होकर कहते हैं ‘रज्जो के रोल के लिए मुझे एक ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी जो एक्टिंग के साथ-साथ कथक में भी पारंगत हो, वैजयंतीमाला, वहीदा रहमान और मधुबाला जैसी अपील उसमें हो और कंगना इसके लिए एकदम फिट लगीं।‘

फोर पिलर्स एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में कंगना के अलावा प्रकाश राज, महेश मांजरेकर और न्यूकमर पारस अरोरा भी नजर आएंगे।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi