Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी लियोन का रागिनी एमएमएस 2 में सेक्सी लुक (नए फोटो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें सनी लियोन
सनी लियोन कभी चर्चा से बाहर नहीं रहती क्योंकि सनी की खबर, फोटो और वीडियो में लोगों की हमेशा दिलचस्पी बनी रहती है। इस वक्त सनी लियोन 'रागिनी एमएमएस 2' के कारण चर्चा में हैं।

सनी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म में उन्हें उसी अंदाज में पेश किया गया है, जिस अंदाज में दर्शक उन्हें देखना चाहते हैं।

रागिनी एमएमएस 2 इसी नाम से बनी फिल्म का सीक्वल है। सनी का कहना है कि पिछला भाग रियलिटी के करीब था, लेकिन इस भाग में ग्लैमर का तड़का कुछ ज्यादा ही लगाया गया है।

पिछले दिनों चर्चा थी कि फिल्म के ट्रेलर से थोड़ी नाराज हैं। वे चाहती थीं कि स्किन शो के साथ उनके अभिनय पक्ष की झलक को भी ट्रेलर में प्रमुखता दी जानी थी, लेकिन जिस तरह से ट्रेलर को रिस्पांस मिला है, लगता है सनी की नाराजगी दूर हो गई होगी।

फिल्म का निर्देशन किया है भूषण पटेल ने। उन्हें एक फिल्म बनाने का अनुभव प्राप्त है। उनकी पिछली फिल्म 1920-एविल रिटर्न्स भी हॉरर मूवी थी। उसमें सिर्फ डर ही था, लेकिन 'रागिनी एमएमएस 2' में सनी लियोन के कारण सेक्स का तड़का भी है।

रागिनी एमएमएस 2 सनी लियोन के करियर के लिए बेहद अहम है। इंटरनेट पर भले ही सनी सुपरहिट हो, लेकिन उनकी पिछली दो फिल्में 'जिस्म 2' और 'जैकपॉट' बॉक्स ऑफिस पर नरम रही थी। यानी दर्शक सनी के नाम पर टिकट नहीं खरीदते। वैसे दोनों फिल्में बेहद कमजोर थी और कोई भी सुपरसितारा भी उन्हें नहीं चला पाता। दर्शक जुटे तो थे, लेकिन फिल्म की रिपोर्ट खराब आने पर छिटक गए।

सनी को तीसरा अवसर मिला है और इस बार फिल्म की कामयाबी महत्वपूर्ण है क्योंकि हर कलाकार की पिछली फिल्म से ही उसे हिट या फ्लॉप माना जाता है।

फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं। सेक्स, हॉरर और सनी लियोन को मिलाकर उन्होंने रागिनी एमएमएस 2 बनाई है।

सनी को फिल्म में ग्लैमरस अंदाज में पेश किया गया है।


अगले पेज पर सनी का मदमस्त फोटो



अगले पेज पर सनी का मदमस्त फोटो



अगले पेज पर सनी का मदमस्त फोटो



अगले पेज पर सनी का मदमस्त फोटो



अगले पेज पर रागिनी एमएमएस का हॉट ट्रेलर



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi