janma asthmi

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘सेंसेक्स’ में सेक्स नहीं है : तनुश्री दत्ता

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेंसेक्स सेक्स तनुश्री दत्ता
IFM
सेक्स सिम्बल के रूप में पहचानी जाने वाली तनुश्री दत्ता ने अपने प्रशंसकों और दर्शकों को स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि यदि वे सेक्स की उम्मीद लेकर उनकी आगामी फिल्म ‘सास, बहू और सेंसेक्स’ देखने आते हैं तो उन्हें निराशा हाथ लग सकती है।

यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। तनुश्री का कहना है कि फिल्म के शीर्षक में ‘सेंसेक्स’ शब्द आया है जिसे कुछ दर्शक ‘सेक्स’ से जोड़ सकते हैं।

‘चॉकलेट’ और ‘आशिक बनाया आपने’ में अंग प्रदर्शन करने वाली तनुश्री कहती हैं ‘मेरी छवि सेक्सी नायिका की है और मुझे इस पर गर्व भी है, लेकिन दर्शकों को इस उम्मीद से मेरी यह फिल्म देखने नहीं आना चाहिए कि इसमें भी मैं सेक्सी नजर आऊँगी। मैं कहना चाहूँगी कि ‘सास, बहू और सेंसेक्स’ में ‘सेक्स’ शब्द होने के बावजूद कोई सेक्सी दृश्य नहीं है।’

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए तनुश्री कहती हैं, ‘इस फिल्म में मेरी भूमिका एकदम अलग है, जिसे निभाने में मुझे बेहद आनंद आया।’ इस फिल्म का निर्देशन शोना उर्वशी ने किया है।

तनुश्री ने पहली बार किसी महिला निर्देशक के साथ काम किया है। वे कहती हैं, ‘इस फिल्म में मेरा लुक, मेकअप, अभिनय सब कुछ बदला हुआ है। मेरी पिछली फिल्मों की तुलना में मैं बिलकुल अलग नजर आऊँगी।’

‘मेरा किरदार लॉर्जर देन लाइफ न होकर एक ऐसी आम लड़की का है जो आम जिंदगी में नजर आती है।’ अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए वे कहती हैं, ‘मैं एक ऐसी लड़की बनी हूँ जो मेट्रो शहर में रहती है। उसके अपनी मम्मी से सामान्य संबंध हैं। यह फिल्म न महिला प्रधान है और न ही हीरो-हीरोइन का इसमें एंगल है।’

तनुश्री अपनी इस फिल्म की सफलता के प्रति आशान्वित हैं। वे कहती हैं, ‘सास, बहू और सेंसेक्स उन लोगों के लिए है, जो कुछ हटकर देखना चाहते हैं। इसमें कहानी को हल्के-फुल्के अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। यह हर वर्ग और उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi