Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

200 करोड़ क्लब... कौन है किंग...कौन क्वीन...रोचक बातें

हमें फॉलो करें 200 करोड़ क्लब... कौन है किंग...कौन क्वीन...रोचक बातें

समय ताम्रकर

बॉलीवुड में चार क्लब हैं। 100 करोड़, 200 करोड़, 300 करोड़ क्लब और 500 करोड़ क्लब। 400 करोड़ क्लब अभी नहीं खुला है हालांकि पांच सौ करोड़ क्लब का रास्ता चार सौ करोड़ क्लब से ही गुजरता है और बाहुबली 2 चार सौ करोड़ क्लब से गुजरती हुई 500 करोड़ क्लब में जा चुकी है। 
 
फिलहाल बात करेंगे 200 करोड़ क्लब की। इस क्लब का सबसे ताजा सदस्य है 'पद्मावत' जिसने हाल ही में एंट्री ली है। पद्मावत सहित इस क्लब में 15 फिल्में शामिल हो गई हैं। जो अन्य फिल्में इस क्लब में शामिल हैं वे हैं बाहुबली 2 (डब), दंगल, पीके, टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, धूम 3, कृष 3, किक, चेन्नई एक्सप्रेस, पद्मावत, प्रेम रतन धन पायो, गोलमाल अगेन, हैप्पी न्यू ईयर और 3 इडियट्स। 3 इडियट्स ऐसी पहली फिल्म थी जिसने दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया। इस फिल्म का रिकॉर्ड लगभग साढ़े तीन साल तक अन्य फिल्मों के लिए चुनौती रहा। 
 
सलमान हैं किंग 
webdunia
नि:संदेह 200 करोड़ क्लब के सुल्तान भी सलमान खान हैं। उनकी पांच फिल्में (सुल्तान, किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो और टाइगर जिंदा है) इस क्लब में शामिल हैं। उनसे थोड़ा पीछे आमिर खान हैं। उनकी चार फिल्में (दंगल, 3 इडियट्स, पीके और धूम 3) क्लब की शोभा बढ़ा रही हैं। दो फिल्मों (चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर) के साथ शाहरुख तीसरे नंबर पर हैं। प्रभास (बाहुबली 2), रितिक रोशन (कृष 3), रणवीर सिंह (पद्मावत), शाहिद कपूर (पद्मावत) और अजय देवगन (गोलमाल अगेन) एक-एक फिल्म के साथ चौथे नंबर पर हैं। अक्षय कुमार अब तक उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाए इससे साबित होता है कि इस क्लब में शामिल होना कितना कठिन है। 
 
दीपिका हैं क्वीन 
webdunia
जहां तक हीरोइनों का सवाल है तो दीपिका पादुकोण सबसे आगे हैं। उनकी तीन फिल्में (चेन्नई एक्सप्रेस, पद्मावत, हैप्पी न्यू ईयर) इस क्लब में शामिल हैं। अनुष्का शर्मा (पीके और सुल्तान), कैटरीना कैफ (टाइगर जिंदा है और धूम 3) तथा करीना कपूर (बजरंगी भाईजान और 3 इडियट्स) दो-दो फिल्मों के साथ दूसरे नंबर पर है। प्रियंका चोपड़ा (कृष 3), जैकलीन फर्नांडीस (किक), सोनम कपूर (प्रेम रतन धन पायो) अनुष्का शेट्टी (बाहुबली 2), तमन्ना भाटिया (बाहुबली 2) और परिणीति चोपड़ा (गोलमाल अगेन) के खाते में एक-एक फिल्म इस क्लब की शान बढ़ा रही है। 
 
तीन निर्देशकों की दो-दो फिल्म
webdunia
हीरो-हीरोइन की बात की है तो निर्देशकों की भी बात कर ली जाए। राजकुमार हिरानी (पीके, 3 इडियट्स), अली अब्बास ज़फर (टाइगर जिंदा है, सुल्तान) और रोहित शेट्टी (चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल अगेन) ऐसे निर्देशक हैं जिनके नाम पर तीन-तीन फिल्में इस क्लब में हैं। एस.एस राजामौली (बाहुबली 2), नितेश तिवारी (दंगल), कबीर खान (बजरंगी भाईजान), विजय कृष्ण आचार्य (धूम 3), राकेश रोशन (कृष 3), साजिद नाडियाडवाला (किक), संजय लीला भंसाली (पद्मवात), सूरज बड़जात्या (प्रेम रतन धन पायो) और फराह खान (हैप्पी न्यू ईयर) एक-एक फिल्म 200 करोड़ क्लब की सदस्य हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पद्मावत दो सौ करोड़ पार... जानिए सही आंकड़े