Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आमिर खान प्रोडक्शन्स की चमकीली यात्रा

हमें फॉलो करें आमिर खान प्रोडक्शन्स की चमकीली यात्रा
सुपरस्टार आमिर खान अब तक कई फिल्मों में अपनी लाजवाब एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीत चुके हैं, लेकिन सुपरस्टार से भी बढ़कर अगर उनके लिए कोई उपाधि दी गई है तो वो है 'बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट' की। जी हां, सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि हर फील्ड में अपने बेहतरीन काम से लोगों को प्रभावित करते हैं आमिर। 
 
जल्द ही उनकी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में वे कैमियो के तौर पर नज़र आएंगे लेकिन यह फिल्म इनके प्रोडक्शन हाउस 'आमिर खान प्रोडक्शंस' के तले ही बन रही है। 1999 में नींव रखने वाला यह प्रोडक्शन हाउस अब तक करीब 10 फिल्में बना चुका है और हर फिल्म में कुछ खास, अलग-सा रहता है। तो बात करते है आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म्स की- 
 
2001 - लगान 
इस प्रोडक्शन हाउस की पहली ही फिल्म सुपरहिट हो गई थी। लगान ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए कई अवॉर्ड्स भी जीते थे। इस फिल्म की खासियत थी भारतीय गांव और विदेशी हूकुमत के बीच क्रिकेट के खेल का संघर्ष। आमिर की इस फिल्म को काफी सराहा गया। भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भी भेजा गया। व्यावसायिक कामयाबी भी‍ मिली और इसे हिंदी फिल्म इतिहास की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है।  
 
2007 - तारे ज़मीन पर 
फिल्म बच्चों की और बच्चों के लिए थी, लेकिन कोई भी वर्ग का दर्शक इसमें अपने आंसू रोक नहीं पाया था। एक बच्चे की व्यथा को आमिर ने इतने शानदार ढंग से दर्शाया कि इसने लोगों को सोचने का अलग ही नज़रियां दिया। कहानी से लेकर एक्टिंग, डायलॉग से लेकर गाने, इस फिल्म में हर कुछ ही बेहतरीन था। फिल्म ने संदेश दिया कि बच्चों के विकास के लिए उन्हें हमें समझना होगा। उनकी परेशानियों को सुलझाने में मदद का हाथ बढ़ाना होगा। 
 
2008 - जाने तू या जाने ना 
हिट गीत 'जाने तू या जाने ना' के नाम पर बनी यह फिल्म दोस्ती और प्यार पर आधारित थी। इसी फिल्म के साथ आमिर खान के भांजे इमरान खान ने डेब्यु किया था। फिल्म युवाओं में खासी पसंद की गई थी, लेकिन इसमें आमिर खान ने कोई भूमिका नहीं निभाई थी। 
 
2010 - पीपली लाइव 
किसानों की आत्महत्या पर बनी इस फिल्म ने भारत में किसानों की मजबूरियों पर ध्यान डालने की कोशिश की है। व्यंग्यात्मक तरीके से दर्शाया गया किसानों की समस्या पर किस तरह ध्यान दिया जाता है। क्रिटिक्स ने इस फिल्म को खासा पसंद किया। 
 
2011 - धोबी घाट
इस फिल्म का निर्देशन आमिर की पत्नी किरण राव ने किया था। फिल्म में तीन अलग-अलग कहानियां दिखाई गईं और उनकी समस्याओं को दर्शाया गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो इतनी नहीं चल पाई, लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स का बहुत साथ मिला। फिल्म में नए कलाकारों के साथ आमिर खान ने भी मुख्य भुमिका निभाई थी। अपनी नई और अलग सोच के चलते यह फिल्म भी लीक से हटकर थी।  
 
2011- देल्ही बैली 
यह ब्लैक कॉमेडी फिल्म भी आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले ही बनाई गई थी। अपशब्दों से भरपूर लेकिन कॉमेडी से भरी इस फिल्म को फिर एक बार क्रिटिक्स का शानदार साथ मिला था। फिल्म के गाने भी लोगों में बहुत पसंद किए गए। फिल्म की खासियत यह भी थी कि इसे फिर एक बार तमिल में भी बनाया गया 'साताई' नाम से। आमिर इस फिल्म को रिलीज करने के पहले बेहद घबरा रहे थे कि उनका नाम न खराब हो जाए। इस तरह की फिल्म पहली बार हिंदी में देखी गई। 
 
2012 - तलाश 
आमिर खान स्टारर यह फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी जिसमें करीना कपूर और रानी मुखर्जी जैसे बड़े कलाकार थे। 
एक बार फिर इस प्रोडक्शन हाउस ने लीक से अलग जाकर फिल्म बनाने की कोशिश की, हालांकि फिल्म को ज्यादा सफलता मिली। 
 
2016 - दंगल 
आमिर खान प्रोडक्शंस और बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर यह फिल्म 'दंगल' एक बायोपिक थी। कुश्ती पर बनी इस बायोपिक में आमिर खान के अलावा बाकी मुख्य कलाकार नए थे, लेकिन प्रोडक्शन हाउस की इस फिल्म को भारत में तो पसंद किया ही गया साथ ही फिल्म ने चीन में भी रिकॉर्ड तोड़े। 62वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर (आमिर खान) और बेस्ट एक्शन के अवॉर्ड्स मिले। फिल्म ने भारत में लगभग 387 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया जो किसी भी हिंदी फिल्म का सर्वाधिक है। 
 
2017 - सीक्रेट सुपरस्टार
अब आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' आ रही है जो दिवाली पर प्रदर्शित होगी। उम्मीद है कि यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शन की प्रतिष्ठा के अनुरूप होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोलमाल सीरिज का यह पार्ट मुझे पसंद नहीं : अजय देवगन