Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

400 करोड़ का टारगेट... रखा इस 'खान' ने

हमें फॉलो करें 400 करोड़ का टारगेट... रखा इस 'खान' ने
आमिर खान के नाम पर बॉलीवुड में एक अनोखा रिकॉर्ड है। 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ क्लब की पहली फिल्म उनके ही नाम है या यूं कहें कि उनकी फिल्मों के जरिये ये क्लब खुले हैं।

गजनी ने सौ करोड़ क्लब की, 3 इडियट्स ने 200 करोड़ क्लब की और पीके ने 300 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी। अब आमिर की नजर 400 करोड़ क्लब पर है। आमिर चाहते हैं कि 400 करोड़ क्लब की पहली फिल्म भी उनकी ही हो। 
इस क्रिसमस पर आमिर खान की 'दंगल' प्रदर्शित होने जा रही है। क्रिसमस को आमिर अपने लिए भाग्यशाली मानते हैं। तारे जमीं पर, गजनी, 3 इडियट्स, पीके जैसी उनकी सफल फिल्में क्रिसमस पर ही रिलीज होकर सफल हुई है। दरअसल क्रिसमस पर उत्सवी माहौल रहता है। ज्यादातर स्कूल-कॉलेज में छुट्टी रहती है। नए साल का जश्न भी इसमें शामिल हो जाता है। ऐसे माहौल में फिल्म प्रदर्शित करना लाभकारी होता है।

 
सूत्रों का कहना है कि आमिर ने अपनी मार्केटिंग टीम को कह दिया है कि वे इस तरह से फिल्म का प्रचार करें कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखने थिएटर में आए। क्रिसमस का भरपूल लाभ लें। हर बार आमिर अपनी फिल्म के प्रचार के लिए नया और अनोखा तरीका अपनाते हैं। इस बार भी कुछ नया लेकर वे आने वाले हैं। आमिर ने 400 करोड़ रुपये का टारगेट 'दंगल' के लिए सेट किया है। आमिर का मानना है कि 'दंगल' ऐसी फिल्म है जिसमें हर उम्र और वर्ग के दर्शक के लिए कुछ न कुछ है। ऐसी फिल्में ही बड़ी कामयाबी हासिल करती हैं। 

 
टारगेट मुश्किल जरूर लग रहा है, लेकिन असंभव नहीं है। कभी दो सौ करोड़ या तीन सौ करोड़ रुपये के आंकड़े भी मुश्किल थे। ऐसे ही 400 करोड़ का आंकड़ा भी मुश्किल लग रहा है, लेकिन आमिर इस दिशा में कड़े प्रयास कर रहे हैं। 
दंगल की सफलता को लेकर आमिर खान निश्चिंत हैं। हाल ही में उन्होंने यह फिल्म शबाना आजमी को उनके जन्मदिवस पर दिखाई। शबाना ने फिल्म की बहुत तारीफ की है। संभव है कि 'दंगल' 400 करोड़ के आंकड़े को छून वाली पहली फिल्म बन जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काबिल की नई चाल... रईस बेहाल!