Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

SALMAN V/S. AAMIR : दंगल से आगे निकली सुल्तान

Advertiesment
हमें फॉलो करें SALMAN V/S. AAMIR : दंगल से आगे निकली सुल्तान
वर्ष 2016 में दो बड़ी फिल्मों 'दंगल' और 'सुल्तान' का प्रदर्शन होगा। एक में परफेक्शनिस्ट आमिर खान हैं तो दूसरी में सुपरस्टार सलमान खान। 'सुल्तान' ईद पर रिलीज होगी तो 'दंगल' क्रिसमस पर। इसके बावजूद दोनों फिल्मों में मुकाबला इसलिए है क्योंकि आमिर-सलमान पहलवान बने हैं। 
 
एक-सी भूमिका होने के कारण उनके प्रशंसकों में जंग छिड़ गई है। किसका अभिनय बेहतर होगा? कौन सी फिल्म अच्छी होगी? बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म की आय ज्यादा होगी? इसको लेकर बहस शुरू हो चुकी है और यह तभी थमेगी जब दोनों फिल्में प्रदर्शित हो जाएगी। इन दोनों स्टार्स से ज्यादा चिंतित इनके प्रशंसक हैं जो अपने प्रिय सितारे को बेहतर बताने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। 
इन दिनों फिल्म की शूटिंग शुरू होने के पहले ही प्रचार शुरू हो जाता है। 'सुल्तान' और 'दंगल' के फर्स्ट लुक जारी हो गए हैं। पहले 'दंगल' का लुक सामने आया और फिर 'सुल्तान'। प्रशंसकों को तुलना करने का एक माध्यम हाथ लग गया। फर्स्ट लुक को लेकर बहस छिड़ गई है और फिलहाल बाजी सलमान की 'सुल्तान' ने मार ली है। 
 
सुल्तान का फर्स्ट लुक दंगल के फर्स्ट लुक की तुलना में ज्यादा पसंद किया गया है। आमतौर पर सलमान का गेटअप हर फिल्म में एक-सा रहता है जबकि आमिर खान अपनी भूमिका ने अनुरूप ढलते हैं। सलमान जानते हैं कि उनका मु्काबला आमिर खान जैसे मंझे हुए कलाकार से हैं इसलिए वे 'सुल्तान' के लिए ज्यादा मेहनत कर रहे हैं ताकि आमिर की तुलना में उन्नीसे साबित न हो। 
 
सुल्तान के फर्स्ट लुक में सलमान नोंकदार मूंछ में नजर आ रहे हैं। बाल भी उन्होंने पहलवानों जैसे छोटे करा लिए हैं। पहली बार उन्होंने अपने किरदार की इस तरह से तैयारी शुरू की है। यही वजह है कि उनकी फिल्म का फर्स्ट लुक ज्यादा पसंद किया गया क्योंकि आमिर तो अपनी हर फिल्म में इस तरह की तैयारी करते हैं और दर्शक इस बात के आदी हैं। यही वजह है कि 'सुल्तान' का फर्स्ट लुक लोगों को ज्यादा पसंद आया है। पहली बाजी तो 'सुल्तान' के हाथ लगी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi