Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आमिर खान की गुलाम को रिलीज हुए 26 साल पूरे, ये 6 बातें आज भी फिल्म को बनाती है दर्शकों के लिए खास

हमें फॉलो करें आमिर खान की गुलाम को रिलीज हुए 26 साल पूरे, ये 6 बातें आज भी फिल्म को बनाती है दर्शकों के लिए खास

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 19 जून 2024 (17:28 IST)
Ghulam completes 26 years of release : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान स्टारर 'गुलाम' की रिलीज को 26 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म को आज भी एक्टर द्वारा की गई दमदार एक्टिंग के लिए बेहद पसंद किया जाता है। इस फिल्म को आज भी उसकी जबरदस्त कहानी, टाइम लेस म्यूजिक, यादगार डायलॉग और इंटेंस एक्शन सीन्स और उस समय हासिल की गई पॉपुलैरिटी के लिए याद किया जाता है। 
 
विक्रम भट्ट द्वारा डायरेक्टेड 'गुलाम' महज एक आम बॉलीवुड फिल्म नहीं थी, बल्कि यह एक सिनेमेटिक एक्सपीरियंस थी, जिसका इमोएक्ट आज भी दर्शकों पर है।
 
अनोखी स्टोरीलाइन
'गुलाम' की खास बात है उसकी ओरिजनल कहानी, जिसमें आमिर खान ने सिद्धार्थ मराठे के किरदार को जबरदस्त तरीके से निभाया है। सिद्धार्थ, एक लोअर मिडल क्लास परिवार से तालुक रखने वाला युवा होता है, जो मुंबई के खतरनाक अंडरवर्ल्ड में फंस जाता है। उसका प्यार, अपने आप की खोज और सुधारने की राह पूरी फिल्म में दिखाई गई है, जो एक दिलचस्प कहानी का हिस्सा है, जिसे देखते-देखते दर्शक पूरी तरह से उसमें शामिल हो जाते हैं।
 
यादगार म्यूजिक
जतिन-ललित का म्यूजिक 'गुलाम' की सबसे बेहतरीन विशेषताओं में से एक है। आती क्या खंडाला और रोमांटिक ट्रैक आंखों से तूने क्या कह दिया जैसे मशहूर गाने तुरंत हिट हो गए, जिससे साउंडट्रैक की सफलता में योगदान मिला। हर गाना न सिर्फ कहानी के साथ अच्छी तरह से फिट बैठते हैं, बल्कि सीन्स में इमोशंस की गहराई भी जोड़ते हैं, जिससे म्यूजिक फिल्म के आकर्षण का एक अहम हिस्सा बन गया।
 
दमदार डायलॉग्स
'गुलाम' के डायलॉग्स दमदार हैं, जिन्हें आमिर खान और दूसरे टैलेंटेड एक्टर्स ने पूरे विश्वास के साथ स्क्रीन पर पेश किया है। 'लहरों के साथ तो कोई भी तैर लेता है... पर असली इंसान वो है जो लहरों को चीरकर आगे बढ़ता है' जैसी पंक्तियां फिल्म खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक गूंजती रहती हैं, जो किरदारों के रिश्तों की कच्ची भावनाओं और जटिलताओं को समेटे हुए हैं। अंजुम राजाबली द्वारा लिखे गए स्क्रीनप्ले में बेहद खूबसूरती से हर तरह के इमोशंस को बैलेंस किया गया है। 
 
एक्शन सीक्वेंस
अपने रोमांचकारी एक्शन सीन्स के लिए मशहूर, 'गुलाम' में आमिर खान को एक एक्शन हीरो के रूप में एक नए अंदाज में दिखाया गया है। फिल्म के एक्शन सीन्स में सड़क पर होने वाली बड़ी लड़ाई से लेकर रोमांचक पीछा करने के सीन्स शामिल हैं, जिन्हें शानदार तराइके से कोरियोग्राफ किया गया है और यह कहानी में उत्साह भर देते हैं। ये सीन्स न सिर्फ फिल्म में शहरी जीवन के असलियत को दिखाते हैं बल्कि आमिर की एथलेटिक क्षमताओं को भी पेश करते हैं।
 
टाइमलेस अपील 
अपनी रिलीज़ के बीस साल से ज़्यादा समय बाद भी, 'गुलाम' अपनी टाइमलेस अपील के साथ दर्शकों को आकर्षित करती है। सभी उम्र के लोग इससे जुड़ाव महसूस करते हैं। यह फिल्म सामाजिक संघर्षों और मानवीय भावना के लचीलेपन के स्क्रीन पर पेश करने की वजह से एक टाइमलेस क्लासिक बनी हुई है, जो आज भी लोगों द्वारा पसंद की जाती है।
 
रानी मुखर्जी और आमिर खान की केमिस्ट्री
'गुलाम' का एक मज़बूत पॉइंट है आमिर खान और रानी मुखर्जी के बीच की खूबसूरत केमिस्ट्री, जहाँ रानी अलीशा के रोल में सिद्धार्थ की लव इंटरेस्ट बनी हुई हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फिल्म के रोमांटिक सबप्लॉट को और भी गहरा और इमोशन्स से भर देती है, जो दर्शकों के साथ जुड़ता है। उनके साथ के सीन्स में गर्मजोशी, खूबसूरत केमिस्ट्री, रिश्ते में मौजूद इमोशनल टच फिल्म का एक अहम हिस्सा बनकर सामने आता है।
 
'गुलाम' 26 साल के बाद भी दर्शकों के बीच पसंद की जाने वाली फिल्म है। इसमें आमिर खान की शानदार एक्टिंग, साथ ही एक दमदार कहानी, कमाल का साउंडट्रैक, दिल छू लेने वाले डायलॉग्स, रोमांचक एक्शन सीन्स और टाइमलेस चार्म, अभी भी 'गुलाम' को सभी फिल्म लवर्स के लिए एक मस्ट वॉच फिल्म बनाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बादल पे पांव है में अपनी भूमिका के लिए भाविका चौधरी ने ली इस एक्ट्रेस से प्रेरणा