Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को सुधारने पर 100 करोड़ रुपये और किए जाएंगे खर्च?

हमें फॉलो करें प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को सुधारने पर 100 करोड़ रुपये और किए जाएंगे खर्च?
, सोमवार, 7 नवंबर 2022 (13:52 IST)
फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों पर कुछ दिनों से चर्चा थी कि प्रभास की फिल्म आदिपुरुष जनवरी 2023 में रिलीज नहीं हो पाएगी और इसे आगे बढ़ा दिया जाएगा। आखिरकार आदिपुरुष के निर्माताओं ने इस अफवाह को सच में तब्दील कर ही दिया और ऑफिशियली बता दिया कि यह फिल्म जून 2023 में रिलीज होगी। यह निर्णय क्यों लिया गया? इस सवाल का जवाब सभी के पास है। 


 
आदिपुरुष का टीज़र जारी होते ही इस फिल्म, कलाकार और किरदारों के लुक पर हमला शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई तो नेताओं तक ने बयान जारी कर दिया कि आस्था को चोट पहुंचाने वाली फिल्म बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिल्म के वीएफएक्स की क्वालिटी पर सवाल तो थे ही, लेकिन जिस तरह से रावण के किरदार को दिखाया गया उस पर भी बात बनने लगी। 
 
अब फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में फिर एक बात गूंज रही है। कहा जा रहा है कि लगातार आलोचनाओं से घबरा कर फिल्म 'आदिपुरुष' के निर्माताओं ने फिल्म की फाइनल कट कॉपी देखी। यह देखने के बाद वे भी फिल्म से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने फिल्म की रिलीज रूकवा दी। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिर एक बार फिल्म पर काम करने के लिए कहा है। इस पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च हो जाएंगे। निश्चित रूप से फिल्म का बजट बहुत ज्यादा हो जाएगा और उसकी रिकवरी आसान नहीं रहेगी। 
 
बजट का भार बढ़ने से निर्माताओं को मुश्किल तो आएगी, लेकिन वे क्वालिटी से समझौता करने के मूड में नहीं है। साथ ही जिस तरह से फिल्म की हवा खराब हुई है उसको सुधारने में भी वे समय लेना चाहते हैं। फिल्म पर फिर से काम करने के बाद लोगों के बीच संदेश भी जाएगा और वे संभवत: मेकर्स के इस निर्णय से खुश भी होंगे। 
 
आदिपुरुष एक बड़े बजट की फिल्म है। प्रभास जैसा सितारा फिल्म में है। फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो गया था, लेकिन टीज़र ने सारी बात बिगाड़ दी। उम्मीद है कि फिल्म को दुरुस्त कर पेश किया जाएगा जिससे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल और लोगों की पसंद के अनुरूप बन पाएगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रॉकिंग स्टार यश साउथ फिल्मों को लेकर बोले- पहले इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता था