Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉक्स ऑफिस पर कैसी है गुड न्यूज़ की एडवांस बुकिंग?

हमें फॉलो करें बॉक्स ऑफिस पर कैसी है गुड न्यूज़ की एडवांस बुकिंग?
, मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 (13:28 IST)
दबंग 3 के रिलीज होने के ठीक एक सप्ताह बाद एक और बड़े सितारे अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज़' रिलीज होने जा रही है। आमतौर पर सलमान की फिल्मों के रिलीज होने के बाद दो सप्ताह तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होती है, लेकिन इस बार ऐसा होने जा रहा है। 

webdunia

 
दबंग 3 का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्छा है, लेकिन बहुत अच्छा नहीं है इससे गुड न्यूज़ के बॉक्स ऑफिस पर अवसर बढ़ गए हैं। यदि दबंग 3 धमाकेदार प्रदर्शन करती तो गुड न्यूज के लिए हालात मुश्किल हो जाते। एक तो दर्शकों का रूझान दबंग 3 की ओर होता और दूसरा ये कि गुड न्यूज़ को स्क्रीन और शो कम मिलते। 
 
अब जो स्थिति है उसको देख लग रहा है कि गुड न्यूज़ को अच्‍छे खासे स्क्रीन और शो मिलेंगे। जिस तरह से फिल्म के दोनों ट्रेलर और गाने पसंद किए गए हैं उसे देख लग रहा है कि छुट्टियों के इस दौर में गुड न्यूज़ देखने का ज्यादातर दर्शकों ने मन बना लिया है। 

webdunia

 
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जैसे शहरों में फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत अच्‍छी हुई है। छोटे शहरों में भी फिल्म को लेकर खासा क्रेज है। 
जिस तरह से फिल्म के टिकट रिलीज के पूर्व बिक रहे हैं, जिस तरह से दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह है, उसे देख कहा जा सकता है कि पहले दिन का कलेक्शन धमाकेदार होगा। कहने वाले कह रहे हैं कि पहले दिन फिल्म 25 से 30 करोड़ के बीच तक का कलेक्शन भी कर सकती है। 
 
अक्षय कुमार इस समय वैसे भी लोकप्रिय सितारे हैं। 2019 में उनकी रिलीज हुई केसरी, मिशन मंगल और हाउसफुल 4 सफल रही हैं। कुल मिलाकर जिस तरह के हालात हैं उसे देख कहा जा सकता है कि गुड न्यूज़ बॉक्स ऑफिस पर गुड न्यूज़ ही देगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिल्पा शेट्टी और परेश रावल को लेकर 'हंगामा 2' अनाउंस, फर्स्ट लुक रिलीज़