अजय देवगन और रोहित शेट्टी की सिंघम 3 की कहानी कश्मीर में आर्टिकल 370 की पृष्ठभूमि पर होगी आधारित, रिलीज डेट भी तय
सिंघम 3 की कहानी की झलक रोहित शेट्टी की हालिया रिलीज फिल्म सूर्यवंशी में मिलती है। जानिए क्या होगी कहानी और रिलीज डेट।
सूर्यवंशी में विलेन के रूप में जैकी श्रॉफ को दिखाया गया है जिसके बेटों को सूर्यवंशी, सिंघम और सिम्बा मिल कर मार देते हैं। जैकी का किरदार पाकिस्तान में है और उसे सिंघम फोन कर बताता है कि वह उसे पकड़ने के लिए पाकिस्तान भी आ सकता है। इस तरह से रोहित शेट्टी ने दर्शा दिया कि उनकी आगामी फिल्म सिंघम 3 होगी और कहानी का प्लॉट क्या होगा।
हाल ही में एक सूत्र ने बताया कि रोहित और अजय सिंघम 3 बनाने के लिए कई विचारों पर काम कर रहे थे और आखिरकार उनके हाथ एक आइडिया लग ही गया जो प्रासंगिक भी है।
सिंघम के तीसरे भाग में कश्मीर में अनुच्छेद 370 की पृष्ठभूमि पर कहानी आधारित होगी जिसे भारत सरकार ने हटा लिया है। इसके बाद कश्मीर में आतंकवादियों को प्रवेश करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। यह भी दिखाएगा कि सरकार के इस कदम ने आतंकवादी संगठनों को कैसे हिला दिया है। इसी विचार को सिंघम 3 में आगे बढ़ाया जाएगा।
2023 की स्वतंत्रता दिवस पर होगी रिलीज
फिल्म की शूटिंग दिल्ली और गोवा के अलावा कश्मीर में भी होगी जिसमें सिंघम शांति भंग करने वाले राष्ट्र विरोधी तत्वों से लड़ता नजर आएगा। फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष सितंबर से शुरू करने का प्लान है और फिल्म को 2023 के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज किया जाएगा।
सिम्बा का रोल होगा लंबा
सिंघम 3 में सिम्बा और सूर्यवंशी भी नजर आएंगे। सिम्बा का रोल अपेक्षाकृत बड़ा होगा और वह सिंघम के मिशन में भरपूर मदद करेगा। फिल्म का एक्शन प्रमुख आकर्षण होगा।