Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अक्षय कुमार हैं रियल हीरो, सिनेमाघरों को मुसीबत से निकालने के लिए हमेशा आते हैं आगे

हमें फॉलो करें अक्षय कुमार हैं रियल हीरो, सिनेमाघरों को मुसीबत से निकालने के लिए हमेशा आते हैं आगे
, मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (18:11 IST)
बॉलीवुड में यूं तो कई स्टार और सुपरस्टार हैं, लेकिन सिनेमाघरों को मुसीबत से निकालने में हमेशा अक्षय कुमार ही आगे आते हैं। पिछले दो सालों से सिनेमाघर वाले तंगी से गुजर रहे हैं। कोरोना ने उनके व्यवसाय को चौपट कर रखा है। सरकार तो हमेशा से ही मानती आई है कि सिनेमाघरों से ही कोरोना फैलता है इसलिए पहले सबसे पहले सख्ती इसी बिरादरी पर की जाती है।

जब सिनेमाघर खुलने की परमिशन मिलती है तो कोई भी सितारा अपनी फिल्म को रिलीज करने से हिचकता है। पिछले ही दिनों हमने देखा कि कई नामी-गिरामी फिल्म प्रोड्यूसर्स ने अपनी फिल्म आगे बढ़ा ली कि कौन भला रिस्क ले। लेकिन 'खिलाड़ी कुमार' को जोखिम लेने में मजा आता है। जब भी बड़ी फिल्म की रिलीज की कमी महसूस होती है फौरन अपनी फिल्म आगे कर देते हैं। 

webdunia
  • बेलबॉटम 
2021 में जब कोविड की दूसरी लहर खुली तो सिनेमाघर वालों के पास लगाने को बड़ी फिल्म नहीं थी। 'बेलबॉटम' को डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से रोका गया और सिनेमाघरों में लगाया गया। हालांकि यह दांव काम नहीं आया क्योंकि उस समय लोग बहुत डरे हुए थे इसलिए बेलबॉटम सिनेमाघरों से खास कमाई नहीं कर पाई। 

webdunia
  • सूर्यवंशी 
जब दिवाली आई तो थिएटर्स वाले खाली हाथ नहीं रहे इसलिए अक्षय की सूर्यवंशी रिलीज की गई। इस बार तरकीब काम कर गई। लंबे समय बाद सिनेमाघरों में इतनी भीड़ देखी गई और फिल्म ने लगभग 196 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया। कोई भी हिंदी फिल्म 2021 में इतना कलेक्शन नहीं कर पाई। 

webdunia
  • बच्चन पांडे
इस समय सिनेमाघर फिर फिल्मों की तंगी से जूझ रहे हैं। हालांकि इस समय हालात भी खास नहीं है। तीसरी लहर का जोर है, लेकिन उम्मीद है कि मार्च से स्थिति सुधर जाएगी। फौरन अक्षय ने अपनी फिल्म आगे कर दी। 18 मार्च को सिनेमाघरों में बच्चन पांडे रिलीज होगी। लंबे समय बाद कोई बड़ी फिल्म को प्रदर्शित किया जा रहा है और एक बार फिर इसमें भी लीड रोल में अक्षय कुमार हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भूत-पुलिस अब टीवी पर, सैफ-अर्जुन ने कहा ऐसी हॉरर फिल्म जो परिवार के साथ देखी जा सकती है