Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार.. पांच वर्ष से नहीं तोड़ पा रहे हैं अपना ही रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय कुमार.. पांच वर्ष से नहीं तोड़ पा रहे हैं अपना ही रिकॉर्ड
अक्षय कुमार के करियर की सबसे सफल फिल्म पूछी जाए तो आपको दिमाग पर थोड़ा जोर डालना होगा। चलिए, मुश्किल आसान करते हुए हम ही बता देते हैं कि यदि कलेक्शन के आधार पर बात की जाए तो 2012 में प्रदर्शित फिल्म 'राउडी राठौर' उनके करियर की सबसे सफल है। इस फिल्म ने लगभग 131 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया था। तब उम्मीद जागी थी कि अक्षय भी सलमान-आमिर-शाहरुख की तरह नए रिकॉर्ड बनाएंगे। तीनों खान्स तो दो सौ और तीन सौ करोड़ तक चले गए, लेकिन अक्षय को तो राउडी राठौर को पार करना मुश्किल हो गया। 131 करोड़ के आगे उनकी फिल्में जा ही नहीं पा रही हैं। 


 
2012 के बाद अक्षय थोड़े समय के लिए बुरे दौर से गुजरे, लेकिन 2016 से परिस्थितियां नियंत्रित हो गई। 2016 में उन्होंने एअरलिफ्ट, हाउसफुल 3, रुस्तम जैसी सफल फिल्में दीं, लेकिन रुस्तम 127.42 करोड़ तक पहुंच पाई तो एअरलिफ्ट 129 करोड़ तक। राउडी को पार करना ही मुश्किल हो गया तो 150 करोड़ का आंकड़ा तो दूर की बात है।  
इस दौरान अक्षय ने हॉलिडे, हाउसफुल 3, गब्बर इज बैक जैसी मसाला फिल्में भी कीं। ये फिल्में सफल जरूर रहीं, लेकिन ब्लॉकबस्टर नहीं रहीं। अक्षय ने अपनी इमेज के विपरीत रुस्तम और एअरलिफ्ट जैसी फिल्में भी की और इनका व्यवसाय भी मसाला फिल्मों जितना ही रहा। 
 
फिलहाल अक्षय की जॉली एलएलबी 2 चल रही है। इस फिल्म को आम जनता के साथ फिल्म समीक्षकों ने भी सराहा है, लेकिन यह फिल्म भी ज्यादा से ज्यादा सवा सौ करोड़ के आसपास रहेगी। फिलहाल अक्षय के सामने राउडी राठौर से आगे निकलना लक्ष्य है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आ गया हीरो गोविंदा छाप फिल्म है