फिल्म 'गोल्ड' के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार से सवाल पूछा गया कि क्या वे इन दिनों सोशल इश्यू बेस्ड या देशभक्ति की ही फिल्में कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि वे तो हर तरह की फिल्में कर रहे हैं। अक्षय की फिल्मोग्राफी पर गौर किया जाए तो उन्होंने लगभग हर जोनर की फिल्में की हैं। तो आइए जानते हैं अक्षय की हर जोनर की फिल्म में उनके कई रुप-
थ्रिलर-
अब चाहे वो एक्शन थ्रिलर हो या सस्पेंस थ्रिलर, अक्षय ने अपने करियर की शुरुआत इसी जोनर से की है। अक्षय को शुरुआती दौर में इन्हीं फिल्मों में पसंद किया गया। इस ज़ोनर में उनका किरदार हमेशा ही काफी बोल्ड होता था। इन फिल्मों में शामिल है-
ऐतराज़
8 बाय 10 तस्वीर
स्पेशल 26
एक्शन-
मार्शल आर्ट्स के मास्टर अक्षय कुमार अगर एक्शन ना करें तो कैसे चलेगा। अक्षय ने सभी को अपने एक्शन से ही दीवाना बनाया है। थ्रिलर में एक्शन हो या कॉमेडी में, एक्शन हमेशा ही उनका प्लस पांइट रहा है। हंसाते हुए उनकी मस्तीभरी मारधाड़ पर दर्शकों ने तालियां बजाई है, तो वहीं देश के लिए लड़ते हुए अक्षय को देखकर दर्शकों ने सीटियां नहीं रुकी हैं। अक्षय की उम्दा एक्शन फिल्मों में शामिल हैं ये फिल्में-
सैनिक
वक्त हमारा है
सुहाग
सबसे बड़ा खिलाड़ी
खिलाड़ियों का खिलाड़ी
सपूत
खिलाड़ी 420
इंटरनेशनल खिलाड़ी
राउडी राठौर
रोमांटिक-
अक्षय कुमार का एक्शन अवतार तो सभी ने देखा लेकिन अब उस प्यारे दिल को देखने की बारी थी। अक्षय कुमार को यूं ही खिलाड़ी कुमार नहीं कहा जाता है। उन्होंने बड़े परदे के साथ ही ऑफ-स्क्रीन रोमांस भी बहुत किया है। खास बात यह है कि फैंस ने उन्हें इस अवतार में भी बहुत पसंद किया। अक्षय की लवस्टोरी भी उनके फैंस जानते हैं। उनकी जोड़ी कैटरीना कैफ और करीना कपूर के साथ बहुत पसंद की गई। उनकी लोकप्रिय रोमांटिक फिल्में:
धड़कन
हां मैने भी प्यार किया है
बेवफा
जानेमन
अंदाज़
हमको दीवाना कर गए
नमस्ते लंदन
कॉमेडी-
एक्शन के बाद अगर कहीं अक्षय कुमार को सबसे ज़्यादा पसंद किया गया है तो वो है कॉमेडी ज़ोनर में। अक्षय ने अपने डिसेंट चेहरे पर भी फनी एक्सप्रेशंस लाकर सभी को बहुत हंसाया है। उनकी कॉमेडी टाइमिंग और मस्ती भरी हरकतें फैंस को उनकी हर फिल्म में पसंद आते है। यही एक बेहतरीन एक्टर की खास पहचान होती है कि वो हर तरह के किरदार में ढलकर दर्शकों को अपना बना ले।
मिस्टर एंड मिसेस खिलाड़ी
हेरा फेरी
गरम मसाला
आवारा पागल दीवाना
मुझसे शादी करोगी
दीवाने हुए पागल
फिर हेरा फेरी
भागमभाग
हे बेबी
भूलभुलैया
सिंह इज़ किंग
हाउसफुल
हाउसफुल 2
हाउसफुल 3
देशभक्ति-
अक्षय कुमार की देशभक्ति फिल्मों में अलग यह था कि वे सिर्फ सैनिकों पर ही आधारित फिल्में नहीं करते थे, बल्कि एक आम आदमी भी कैसे अपने देश के लिए अच्छा कर सकता है इस बात पर बढ़ावा देते है। कुछ फिल्मों में वे सैनिक बन लड़े हैं, तो कुछ में उनका पुलिस अवतार सभी को भाया है। अक्षय इन फिल्मों में बाकी सभी ज़ोनर की फिल्मों से काफी अलग थे। उनकी ऐसी ही कुछ शानदार फिल्में हैं-
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
बेबी
एयरलिफ्ट
सामाजिक-
इस ज़ोनर में अक्षय ने हाल ही में हाथ आज़माया लेकिन यहां भी उन्ह फैंस का जमकर प्यार मिला। उन्होंने इन फिल्मों में बहुत ही आम लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण समस्याओं को उठाया है। उनका अपने करियर के टॉप पोज़िशन में होने के बावजूद इन फिल्मों में डेडिकेशन के साथ काम करना प्रूफ करता है कि वे असली सुपरस्टार हैं। उनकी ऐसी कुछ फिल्में हैं-
टॉयलेट एक प्रेम कथा
पैडमैन