Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

औरों में कहां दम था: बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा अजय देवगन की इस फिल्म का?

Advertiesment
हमें फॉलो करें औरों में कहां दम था: बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा अजय देवगन की इस फिल्म का?

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (13:45 IST)
औरों में कहां दम था 5 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज इसलिए 2 अगस्त कर दी गई क्योंकि इस मूवी के एक सप्ताह पहले 'कल्कि' रिलीज हुई और जिस तरह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किया उसको देख सिनेमाघर वाले ने 'औरों में कहां दम था' को लगाने में ज्यादा रूचि नहीं दिखाई। 
 
भले ही इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू जैसे कलाकार हों, या बेबी, स्पेशल छब्बीस, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी बनाने वाले नीरज पांडे ने इसे निर्देशित किया हो, लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह ठंडा नजर आया। ट्रेलर भी कोई हलचल नहीं मचा पाया। 
 
रिलीज एक महीने आगे खिसकने के बावजूद भी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है और लग रहा है कि फिल्म की ओपनिंग बेहद ठंडी रहने वाली है। 
  • फिल्म में अजय देवगन के अलावा कोई नामी सितारा नहीं है। 
  • फिल्म के टाइटल में अपील नहीं है। 
  • युवा वर्ग को इस फिल्म में ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है कि वे इस फिल्म के लिए टिकट खरीद लें। जबकि फिल्म देखने वालों में सबसे ज्यादा प्रतिशत युवाओं का ही रहता है।  
  • कहा जा रहा है कि फिल्म थ्रिलर है, लेकिन ऐसा कोई आभास ट्रेलर में नजर नहीं आया।
  • ट्रेलर में ऐसी कोई बात नजर नहीं आई जो दर्शकों को टिकट खरीदने के लिए प्रेरित करे।  
इन कारणों से ये बात तो तय है कि 'औरों में कहां दम था' बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत लेने में भी शायद ही कामयाब हो। सिंगल स्क्रीन और छोटे शहरों में फिल्म को मुश्किल का सामना कर सकता है।   
 
फिल्म पूरी तरह से इस बात पर टिकी हुई है कि रिपोर्ट कैसी है, इसके बाद ही दर्शक फिल्म देखने का मन बनाएंगे। 
 
ऐसे में फिल्म का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित होना निश्चित है, क्योंकि किसी भी फिल्म के लिए शानदार ओपनिंग बेहद जरूरी है। 
 
फिल्म का जिस तरह से प्रचार किया जा रहा है वो तारीफ के काबिल नहीं है। महज कुछ गाने रिलीज हुए हैं और ट्रेलर सामने आया है, लेकिन एग्रेसिव पब्लिसिटी मिसिंग है। 
 
फिलहाल औरों में कहां दम था को लेकर बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रिस्पांस दिखाई दे रहा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड घूमते समय अगर इस नियम का पालन नहीं किया तो भरना पड़ेगा जुर्माना