Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉक्स ऑफिस... 'दंगल' का गणित... आमिर को मिलेंगे 148 करोड़ रुपये!

हमें फॉलो करें बॉक्स ऑफिस... 'दंगल' का गणित... आमिर को मिलेंगे 148 करोड़ रुपये!

समय ताम्रकर

वर्ष की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'दंगल' वर्ष के आखिर में प्रदर्शित होने जा रही है। आमिर खान अभिनीत इस फिल्म से बॉलीवुड की उम्मीद बहुत ज्यादा है। दिवाली के बाद प्रदर्शित किसी भी फिल्म ने ऐसा व्यवसाय नहीं किया है कि सभी के चेहरे खुशी से खिल जाए। रॉक ऑन 2, तुम बिन 2, फोर्स 2, कहानी 2 आदि फ्लॉप रही हैं। नोटबंदी ने बचे-खुचे व्यवसाय को भी जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। खासकर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर वाले बेहद परेशान हैं और उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 'दंगल' से उम्मीद है कि सिनेमाघरों की खोई हुई रौनक फिर लौट आएगी। 


 
आमिर खान की दंगल मात्र 50 करोड़ रुपये में तैयार हो गई है। 20 करोड़ प्रचार और प्रिंट्स पर खर्च हुए हैं। इस तरह से 70 करोड़ फिल्म का कुल बजट है। आमिर ने फीस नहीं ली है बल्कि वे मुनाफे में हिस्सेदार हैं। बजट से ज्यादा वसूली प्रदर्शन के पहले ही हो गई है। 
 
फिल्म के संगीत राइट्स 15 करोड़ रुपये, अन्य राइट्स 15 करोड़ में बिके हैं। सैटेलाइट राइट्स 55 करोड़ में बिके हैं। फिल्म जैसे ही सौ करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन करेगी, सैटेलाइट राइट्स में बीस करोड़ का इजाफा हो जाएगा और यह फिल्म के लिए बेहद मामूली बात है। रिलीज के पहले ही 85 करोड़ रुपये आ गए हैं और सौ करोड़ क्लब में शामिल होते ही राइट्स के बदले में 105 करोड़ रुपये‍ मिल जाएंगे। यानी एक तरह से 35 करोड़ रुपये तो फिल्म ने यूं ही कमा लिए हैं। 
 
फिल्म आसानी से 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यवसाय कर सकती है और यह आंकड़ा तीन सौ करोड़ पार भी जा सकता है। आमिर का फिल्म में 80 प्रतिशत हिस्सा है और लगभग सभी जगह फिल्म को वे ही प्रदर्शित कर रहे हैं। यदि फिल्म तीन सौ करोड़ का कलेक्शन भारत से करती है तो निर्माता को लगभग 150 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसमें आमिर का हिस्सा 120 करोड़ रुपये होगा। 35 करोड़ में से भी उन्हें 28 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस तरह से तीन सौ करोड़ रुपये के कलेक्शन में से आमिर को 148 करोड़ रुपये मिलेंगे जो किसी भी फिल्म स्टार की फीस से बहुत ज्यादा है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉलीवुड 2016: अभिनेताओं का स्कोरकार्ड