बॉलीवुड के लिए 2016 के शुरुआती 6 महीने खास नहीं रहे। कई फिल्म उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई। साल के दूसरे हाफ में सुल्तान और रुस्तम जैसी सफल फिल्में हाथ लगी। वर्ष को खत्म होने में लगभग साढ़े तीन महीने का समय बाकी है। इस दौरान दस ऐसी फिल्में रिलीज हो रही हैं जिनसे ट्रेड उम्मीद लगाए बैठा है। खास बात यह है कि इस पीरियड में आमिर खान, अजय देवगन, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह जैसे स्टार्स की फिल्में ही रिलीज हो रही हैं। अंदाजा है कि इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1100 से 1200 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा। आइए चर्चा करते हैं इन फिल्मों की।
एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
निर्देशक : नीरज पांडे
कलाकार : सुशांत सिंह राजपूत
बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद : 100 करोड़ रुपये
रिलीज डेट : 30 सितम्बर 2016
फिल्म का ट्रेलर पसंद किया गया है। धोनी की लोकप्रियता और नीरज पांडे के पिछले रिकॉर्ड्स (बेबी, स्पेशल 26) को देखते हुए फिल्म की सफलता तय मानी जा रही है।
मिर्जिया
निर्देशक : राकेश ओमप्रकाश मेहरा
कलाकार : हर्षवर्धन कपूर
बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद : 60 करोड़ रुपये
रिलीज डेट : 7 अक्टूबर 2016
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने रंग दे बसंती और भाग मिल्खा भाग जैसी सफल फिल्में बनाई हैं। कम से कम यह फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा तो आसानी से पार कर लेगी। हालांकि उम्मीद ज्यादा है।
ऐ दिल है मुश्किल
निर्देशक : करण जौहर
कलाकार : रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा
बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद : 150 करोड़ रुपये
रिलीज डेट : 28 अक्टूबर 2016
दिवाली का त्योहार, करण जौहर का निर्देशन, शानदार स्टार कास्ट के साथ टीज़र को जिस तरह से प्रतिक्रिया मिली है उससे उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।
शिवाय
निर्देशक : अजय देवगन
कलाकार : अजय देवगन
बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद : 150 करोड़ रुपये
रिलीज डेट : 28 अक्टूबर 2016
बड़े बजट की फिल्म से इतनी उम्मीद तो बंधती है। अजय देवगन की इस फिल्म का ट्रेलर उनके फैंस को पसंद आया है। दिवाली का त्योहार फिल्म को जोरदार ओपनिंग दिला सकता है।
रॉक ऑन 2
निर्देशक : शुजात सौदागर
कलाकार : फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, श्रद्धा कपूर
बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद : 80 करोड़ रुपये
रिलीज डेट : 11 नवम्बर 2016
रॉक ऑन हिट रही थी लिहाजा दूसरे भाग से भी उम्मीद है।
फोर्स 2
निर्देशक : अभिनय देव
कलाकार : जॉन अब्राहम, सोनाक्षी सिन्हा
बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद : 60 करोड़ रुपये
रिलीज डेट : 18 नवम्बर 2016
जबरदस्त एक्शन फिल्म की यूएसपी है और इसी के बल पर फिल्म सफल हो सकती है।
डियर जिंदगी
निर्देशक : गौरी शिंदे
कलाकार : आलिया भट्ट, अली ज़फर, शाहरुख खान
बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद : 50 करोड़ रुपये
रिलीज डेट : 25 नवम्बर 2016
इंग्लिश विंग्लिश वाली गौरी शिंदे 'डियर जिंदगी' लेकर आई हैं। शाहरुख खान की उपस्थिति फिल्म की हिट करा सकती है।
कहानी 2
निर्देशक : सुजॉय घोष
कलाकार : विद्या बालन, अर्जुन रामपाल
बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद : 80 करोड़ रुपये
रिलीज डेट : 25 नवम्बर 2016
कहानी का सीक्वल। विद्या बालन और सुजॉय घोष की टीम। जोरदार थ्रिलर की उम्मीद।
बेफिक्रे
निर्देशक : आदित्य चोपड़ा
कलाकार: रणवीर सिंह, वाणी कपूर
बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद : 120 करोड़ रुपये
रिलीज़ डेट : 9 दिसम्बर 2016
आदित्य चोपड़ा ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। रणवीर सिंह की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। हॉट रोमांस फिल्म में दिखाया गया है जो युवाओं को पसंद आ सकता है।
दंगल
निर्देशक : नितेश तिवारी
कलाकार : आमिर खान, साक्षी तंवर
बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद : 300 करोड़ रुपये
रिलीज डेट : 23 दिसम्बर 2016
आमिर खान की फिल्म से 300 करोड़ की उम्मीद तो बंधती है। महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सुल्तान साबित हो सकती है।