Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉक्स ऑफिस... तूफान के पहले की खामोशी

हमें फॉलो करें बॉक्स ऑफिस... तूफान के पहले की खामोशी
दंगल का जोर कम पड़ते ही बॉक्स ऑफिस की चमक खो गई। 13 जनवरी से नई फिल्मों का रिलीज होना शुरू हुआ। दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड मूवी xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' को लेकर खासा हल्ला था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं कर पाई। बड़े शहरों में ही मल्टीप्लेक्स में कुछ दर्शक इस फिल्म को मिले। 
इसी तरह 'ओके जानू' से भी उम्मीद बहुत थी। इस फिल्म के निर्माताओं ने भले ही विभिन्न अधिकारों के जरिये पैसा कमा लिया हो, लेकिन सिनेमाघरों को कोई फायदा नहीं हुआ। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक नहीं जुटे। 13 जनवरी वाले सप्ताह में भी 'दंगल' का ही जोर रहा, हालांकि फिल्म के कलेक्शन काफी नीचे आ गए थे। उन सिनेमाघरों और स्क्रीन्स की हालत बुरी थी जिनके पास 'दंगल' चलाने को नहीं थी। 
20 जनवरी को 'कॉफी विद डी' रिलीज हुई जो बुरी तरह फ्लॉप रही। ऐसे में सिनेमाघर वालों की मुश्किल और बढ़ गई। जहां यह फिल्म लगी थी वहां कई शो दर्शकों के अभाव में रद्द हुए। पुरानी और डब फिल्मों के सहारे समय काटा जा रहा है। इस समय सिनेमाघर में बिलकुल भीड़ नजर नहीं आ रही है, लेकिन यह नजारा ज्यादा दिनों नहीं रहने वाला। 25 जनवरी से सिनेमाघरों की खोई रौनक फिर लौट आएगी। काबिल और रईस का प्रदर्शन हो रहा है। 
 
मल्टीप्लेक्स में आधे-आधे शो इन दोनों फिल्मों को दिए गए हैं। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों ने भी ‍इन दोनों फिल्मों का बंटवारा कर लिया है। लंबा वीकेंड है और पहले सप्ताह में अच्छी चहल-पहल सिनेमाघरों में रहेगी। उम्मीद की जा रही है कि पहले सप्ताह तक दोनों फिल्मों का कुल कलेक्शन 180 करोड़ रुपये तक जाएगा और इससे थिएटर्स वालों को खासा मुनाफा होगा। इस समय तो तूफान के आने के पहले छाने वाली खामोशी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

132 संगीतकारों के साथ काम किया था नक्श लायलपुरी ने