Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Box Office पर ऑल टाइम टॉप 10 मूवीज़... सबसे आगे सलमान

हमें फॉलो करें Box Office पर ऑल टाइम टॉप 10 मूवीज़... सबसे आगे सलमान
बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की दृष्टि से कलेक्शन करने वाली टॉप 10 मूवीज़ की सूची बनाई जाए तो इसमें सबसे आगे सलमान हैं। उनकी चार फिल्में शामिल हैं, जबकि आमिर की 3 और शाहरुख की दो। हालांकि इन्हें सबसे सफल फिल्म मानना ठीक नहीं होगा क्योंकि 50 वर्ष पहले टिकट दर कुछ और थी और अब कुछ और है। यहां सिर्फ भारत के कलेक्शन की बात हो रही है।  
नंबर 10 : 3 इडियट्स 
नंबर दस पर आमिर खान की 3 इडियट्स है। इस फिल्म ने 202 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह दो सौ करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म थी और वर्षों तक यह रिकॉर्ड कायम रहा। 

नंबर 9 : हैप्पी न्यू ईयर
शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर ने 205 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि फिल्म की सफलता बहुत बड़ी नहीं थी, लेकिन कलेक्शन के आधार पर यह नौवें नंबर पर है। 
 

नंबर 8 :  प्रेम रतन धन पायो 
सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो 208 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ आठवें नंबर पर है। 

नंबर 7 : चेन्नई एक्सप्रेस 
शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी हिट। 226.70 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ सातवें नंबर पर। 

नंबर 6 : किक 
सलमान की इस फिल्म ने 233 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर छठा नंबर हासिल किया। 

नंबर 5 : कृष 3 
टॉप 10 में एकमात्र ऐसी फिल्म जिसमें खान तिकड़ी का हीरो नहीं है। रितिक के करियर की सबसे बड़ी हिट। भारत में कुल कलेक्शन 240.50 करोड़ रुपये। 

नंबर 4 : धूम 3 
आमिर खान की इस फिल्म ने भारत से 280.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 

नंबर 3 : सुल्तान 
सलमान खान की सुल्तान नंबर तीन पर है। फिल्म ने 300.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 

नंबर 2 : बजरंगी भाईजान 
सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म। 320.34 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ नंबर दो पर।

नंबर 1 : पीके 
आमिर खान की फिल्म नंबर एक पर विराजमान। दूसरी फिल्मों को चुनौती देते हुए। 339.50 करोड़ रुपये के साथ नंबर वन पर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?... सिर्फ 3 लोगों को पता है