Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बंटी और बबली 2 में 8 ठग दर्शकों को अचंभित करने के लिए तैयार

Advertiesment
हमें फॉलो करें बंटी और बबली 2 में 8 ठग दर्शकों को अचंभित करने के लिए तैयार
, मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (12:06 IST)
बंटी और बबली 2 जबसे अनाउंस हुई है तब से सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कि आखिर फिल्म में ठगों की संख्या कितनी होगी?  हमारे पास इससे संबंधित कुछ जानकारी है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार इस पारिवारिक मनोरंजक फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और आकर्षक नवोदित शरवरी सहित 8 अजीबोगरीब और अत्यंत बुद्धिमान ठग के रुप में नजर आएंगे जो दर्शकों को पूरी तरह से लुभाएंगे।
 
एक ट्रेड सोर्स ने खुलासा किया "बंटी और बबली 2 को एक कॉमेडी के तौर पर डिजाइन किया गया है, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती है। चूंकि यह ठगों पर आधारित एक फिल्म है, ऐसे में उम्मीद की जाती है कि इसमें बड़े पैमाने पर ठग होंगे जो अद्वितीय और काफी  बुद्धिमान हैं। बंटी और बबली 2 इस उम्मीद पर खरा उतरेगी, क्योंकि हमने सुना है कि निर्माता 8 बड़े ठगों को सामने लाएंगे जो अलग-अलग और आकर्षक वेष में ठगी करेंगे।"

webdunia

 
जब हमने बंटी और बबली 2 के निर्देशक वरुण वी. शर्मा, जो वाईआरएफ की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं, से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, "बंटी और बबली 2  में कितने बुद्धिमान ठगों को लिया गया है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। यह ठग कलाकारों की फिल्म है जो दुनिया को यह दिखाने के लिए कि कौन एक बेहतर ठग दंपत्ति है, एक दूसरे को मात देने में लगे रहते हैं।"
 
उन्होंने आगे कहा, "आप सबसे बड़ी ठगी की उम्मीद कर सकते हैं, वास्तव में हमारे पास कुछ खास ठग हैं जो दर्शकों को पसंद आएंगे और हम उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार नहीं कर सकते। हमने इस फिल्म को एक नॉन-स्टॉप एंटरटेनर के रूप में लिखा है और हमारा लक्ष्य उस वादे को पूरा करना है।"
 
बंटी और बबली 2 आगामी 19 नवंबर, 2021 को दुनिया भर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। गुदगुदाने वाली यह कॉमेडी अलग-अलग पीढ़ियों के कॉन-स्टार्स के दो सेटों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करेगी, क्योंकि एक-दूसरे को मात देने के लिए वे अलग-अलग वेष में अपनी महारत दिखाते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट-अनुष्का के पड़ोसी बनेंगे विक्की-कैटरीना, लिया 800000 रुपये महीने का घर