Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अक्षय-रजनीकांत की 543 करोड़ रुपये की '2.0' क्या बाहुबली से आगे निकल पाएगी?

हमें फॉलो करें अक्षय-रजनीकांत की 543 करोड़ रुपये की '2.0' क्या बाहुबली से आगे निकल पाएगी?
आखिरकार इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली है और बहुप्रतीक्षित फिल्म '2.0' अब रिलीज होने जा रही है। अक्षय कुमार और रजनीकांत अभिनीत फिल्म '2.0' का बजट 543 करोड़ रुपये है। इतनी भारी-भरकम लागत को बॉक्स ऑफिस से वसूलना आसान नहीं है। विभिन्न कारणों से फिल्म का बजट बहुत ज्यादा बढ़ गया है। खासतौर पर पोस्ट प्रोडक्शन के काम में देरी होने के कारण फिल्म को खासा नुकसान उठाना पड़ा है।
 
फिल्म के मेकर्स इसे कई भाषाओं में और कई देशों में रिलीज कर लागत वसूलने की योजना बना रहे हैं। बाहुबली और दंगल जैसी फिल्में भारतीय सिने इतिहास की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है। बाहुबली के दोनों भाग 250 करोड़ रुपये में बन गए थे, लेकिन 'रोबोट' का सीक्वल का ही 543 करोड़ रुपये में तैयार हुआ है।
 
इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धमाका करना है तो बाहुबली और दंगल जैसी फिल्मों से आगे निकलना होगा, जो कि कठिन नहीं है, लेकिन बहुत आसान भी नहीं है। रजनीकांत के स्टारडम पर सारा मामला टिका हुआ है जिनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। फिल्म के टीज़र/ट्रेलर सामने आए हैं और इसको लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। 
 
इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन रजनीकांत और निर्देशक शंकर की प्रतिष्ठा का भी सवाल है। अभिनेता प्रभास और निर्देशक एस राजामौली ने बाहुबली जैसी सफल फिल्म बना कर इन दोनों दिग्गजों से आगे निकल गए हैं। रजनीकांत उनसे आगे निकल कर साबित करना चाहते हैं कि वे बड़े सितारे हैं। 
 
क्या बाहुबली से फिल्म आगे निकल पाएगी? इसका जवाब कुछ दिनों में मिलने वाला है। कहा जा सकता है कि 29 नवंबर को प्रदर्शित होने वाली '2.0' में इतना तो दम है कि यह भारतीय फिल्मों की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ड्रेस डिजाइनर सब्यसाची ने किया दीपिका पादुकोण की साड़ी पर बड़ा खुलासा