कान से प्रज्ञा मिश्रा
उबेर टैक्सी अमेरिकी कंपनी है और दिल्ली में यह कोई नया नाम नहीं है। यह कंपनी अपने मोबाइल एप और उसकी वजह से ग्राहकों में बहुत ही जाना पहचाना नाम है कान फिल्म फेस्टिवल में इस कंपनी ने इस बार एक नया बिज़नेस शुरू किया है और वह है कान के सबसे नजदीकी एयरपोर्ट नीस से कान तक हेलीकॉप्टर टैक्सी।
यह सुविधा सवारी को नीस एयरपोर्ट से टैक्सी में बैठा कर हेलीकॉप्टर तक लेकर आएगी और फिर वहां से सीधे कान और फिर लिमोसिन में बैठा कर सीधे फेस्टिवल के बीचों-बीच पंहुचा देगी।
आम तौर पर जो रास्ता सड़क से एक घंटे का है और फेस्टिवल के दिनों में यह ट्रैफिक के चलते बढ़ते-बढ़ते डेढ़ से दो घंटे का हो जाता है ऐसे में यह हेलीकॉप्टर टैक्सी की सवारी किसे नहीं लुभाएगी क्योंकि हेलीकॉप्टर से फकत 7 मिनिट में कान पहुंचा जा सकता है।
इस सफर की कीमत होगी करीब 160 यूरो (लगभग 11500 रुपए) जो आम इंसान के लिए तो बहुत हैं लेकिन जो कान फिल्म फेस्टिवल में चार चांद लगाते हैं उनके लिए तो यह फायदे का ही सौदा साबित हो रहा है और इसका सबूत यह है कि शुरुआत में तो 2 ही हेलीकॉप्टर थे लेकिन पहले ही दिन के बाद से लग रहा है अब सड़क के साथ-साथ हवाई ट्रैफिक भी बढ़ने वाला है।