Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Cannes Film Festival 2023 : जीन डु बैरी साबित हुई औसत फिल्म

हमें फॉलो करें Cannes Film Festival 2023 : जीन डु बैरी साबित हुई औसत फिल्म

प्रज्ञा मिश्रा

, गुरुवार, 18 मई 2023 (11:44 IST)
Cannes Film Festival : 76वें कान फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म 'जीन डु बैरी' अपने सिलेक्शन के समय से ही हलचल मचाए हुए थी इसलिए फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ी हुई थी। जॉनी डेप की फ्रेंच फिल्म जो फ्रांस के राजा पन्द्रहवें लुइ और उनकी प्रेमिका जीन डु बैरी पर बनी है। फिल्म की डायरेक्टर माईवैन ने इस फिल्म में जीन का किरदार निभाया है और डेप राजा बने हैं।

 
ऐसे शाही दौर की फिल्मों में सबसे बड़ा फैक्टर होता है, फिल्म में भव्यता किस तरह से कितनी दिखाई जा रही है। और यह भी एक बहुत बड़ा कारण होता है फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म बनने के लिए। यह फिल्म पूरी तरह से वर्साई (राजा लुइ के महल) में ही फिल्मायी गई है। खूबसूरत कमरे, दीवारों पर पेंटिंग्स और कस्टम का अम्बार सब कुछ है इस फिल्म में। लेकिन क्या यह सब होने से फिल्म अच्छी हो जाती है? 
 
पूरी फिल्म में एक बार भी एहसास नहीं होता कि आप इन किरदारों के करीब है। एक दिखावे का ही माहौल बना रहा लेकिन यह दिखावा आखिर था किसके लिए? माईवैन और डेप दोनों ही औसत कलाकार साबित हुए, जॉनी डेप राजा के कपड़ों में और संजीदा सीन में वो असर पैदा नहीं कर सके जो पायरेट ऑफ़ कैरेबियन में आसानी से कर जाते हैं। यह सही बात है कि फ्रेंच भाषा में काम करना आसान नहीं रहा होगा लेकिन बिना भाषा के भी चेहरा बहुत कुछ कहता है और यहां उसकी कमी रही।
 
फिल्म की कहानी फ्रेंच है, डायरेक्टर फ्रेंच हैं और फ्रांस के सबसे खूबसूरत महल को बहुत ही भव्य तरीके से दिखाया गया है, फिल्म में बड़े स्टार हैं जिनकी वजह से रेड कारपेट पर सितारों की जगमग ज्यादा होगी इस सबके अलावा और कोई वजह नज़र नहीं आती इस फिल्म के ओपनिंग फिल्म बनने के। फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल के साथ साथ पूरे फ्रांस में भी रिलीज़ हो रही है। बहुत मुमकिन है किसी न किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ ही जाएगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cannes Film Festival 2023: जॉनी डेप के समर्थन में पोस्टर लिए खड़े थे लोग