हिंदी फिल्में इस समय बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन कर रही हैं। पिछले सप्ताह रिलीज हुईं दो प्रमुख फिल्में मडगांव एक्सप्रेस और सावरकर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इन दोनों फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन दर्शकों ने कोई रूचि नहीं दिखाई।
परीक्षाओं का मौसम, रमजान और आईपीएल जैसी चुनौतियां तो सामने हैं, लेकिन इन फिल्मों का इतना आकर्षण नहीं था कि दर्शक सिनेमाघर खींचे चले आए। एक टिकट कर एक टिकट फ्री भी दर्शकों को लुभा नहीं पाया। केवल 'शैतान' को ही अच्छे दर्शक मिल रहे हैं।
29 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्में इस प्रकार हैं: क्रू, वेलकम वेडिंग, यस पापा, बंगाल 1947 के अलावा दो डब फिल्में द गोट लाइफ और GODZILLA X KONG: THE NEW EMPIRE भी रिलीज हो रही हैं।
-
क्रू (Crew): क्रू में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सनोन लीड रोल में हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस भी मिला है। यह फिल्म बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्सेस में अच्छा व्यवसाय कर सकती है। जो भी फिल्में इस सप्ताह रिलीज हो रही हैं, उसमें सबसे ज्यादा आकर्षण इसी फिल्म को लेकर है। यह ऐसी तीन क्रू मेंबर्स की कहानी है जो मुश्किलों में फंस जाती हैं और इसके बाद उनके लिए यहां से निकलना आसान नहीं होता।
-
वेलकम वेडिंग (Welcome Wedding): यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन आनंद राउत ने किया है। फिल्म में राजपाल यादव, राखी सावंत और दर्शन जरीवाला लीड रोल में हैं। स्टारकास्ट में इतना दम नहीं है कि दर्शक टिकट खरीद लें, लिहाजा फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करना बेहद मुश्किल है।
-
यस पापा (Yes Papa): सैफ हैदर हसन द्वारा निर्देशित फिल्म 'यस पापा' में गीतिका त्यागी और अनंत महादेवन लीड रोल में है। यह एक ऐसी युवती की कहानी है जिसके साथ पिता ने बचपन में बलात्कार किया था। इस फिल्म को लेकर कोई हलचल नहीं है।
-
बंगाल 1947 (Bengal 1947): आजादी के समय जब भारत का बंटवारा हुआ था तब 1947 में बंगाल पर इसका क्या असर हुआ था, इस मूवी में दिखाया गया है। आकाशदित्य लामा द्वारा निर्देशित इस मूवी में देवोलीना भट्टाचार्जी और सोहेला कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
-
द गोट लाइफ (The Goat Life) (डब): ब्लेसी द्वारा निर्देशित यह मूवी हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हो रही है। यह एक एडवेंचर ड्रामा है जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और अमला पाल लीड रोल में हैं। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो 1990 के दशक की शुरुआत में आजीविका के लिए अपने गृहनगर की हरी-भरी भूमि से एक रेगिस्तानी देश की यात्रा करता है। इस फिल्म को लेकर दक्षिण भारत में खासी हलचल है। हिंदी में माउथ पब्लिसिटी का फायदा इस मूवी को मिल सकता है।
-
GODZILLA X KONG: THE NEW EMPIRE (डब): हॉलीवुड फिल्मों के शौकीनों के लिए यह फिल्म इस वीक रिलीज हो रही है जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत ले सकती है। रेबेका हॉल और ब्रायन टायरी हेनरी लीड रोल में हैं। एडम विंगार्ड ने इस मूवी का निर्देशन किया है। एक बिल्कुल नया साहसिक कार्य जो सर्वशक्तिमान कोंग और भयानक गॉडज़िला को हमारी दुनिया के भीतर छिपे एक विशाल अनदेखे खतरे के खिलाफ खड़ा करता है, जो उनके और हमारे अस्तित्व को चुनौती देता है। इस स्टोरी लाइन के इर्दगिर्द इस एक्शन, साई-फाई, थ्रिलर फिल्म की कहानी बुनी गई है। यह हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी भाषा में देखी जा सकेगी। इसे 2डी, 3डी, एमएक्स4डी, 4डीएक्स, 3डी स्क्रीन एक्स, आईमैक्स, 4डीएक्स 3डी जैसे फॉर्मेट में देखा सकेगा। यह हॉलीवुड मूवी हिंदी फिल्मों को कड़ी टक्कर देगी।
बॉक्स ऑफिस पर अनुमान
बॉक्स ऑफिस की दृष्टि से देखा जाए तो गोडजिला कोंग की फिल्म अच्छी शुरुआत ले सकती है और यह फिल्म अच्छा व्यवसाय कर सकती है। क्रू को मेट्रो सिटी और चुनिंदा मल्टीप्लेक्स में अच्छा रिस्पांस मिल सकता है। फिल्म अच्छी निकली तो माउथ पब्लिसिटी का फायदा भी मिल सकता है। दूसरी ओर द गोट लाइफ को भी माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है। अन्य फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर आशा करना बेकार है।