Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिसम्बर का महीना... 5 शुक्रवार... 9 फिल्में... दंगल का धमाका

हमें फॉलो करें दिसम्बर का महीना... 5 शुक्रवार... 9 फिल्में... दंगल का धमाका

समय ताम्रकर

वर्ष 2016 का आखिरी महीना आ गया है। पिछले कुछ वर्षों से दिसम्बर में प्रदर्शित फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हो रही हैं। क्रिसमस और नए वर्ष की छुट्टियों में लोग मौज-मस्ती के मूड में रहते हैं और इसका फायदा बॉक्स ऑफिस पर नजर आता है। 
 
दिसम्बर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले सप्ताह में सिनेमाघरों में भारी भीड़ नजर आती है। इस बार फिल्म इंडस्ट्री में नोटबंदी को लेकर चिंता है, लेकिन हर दिन इसका असर कम होता जा रहा है जिससे उम्मीद बंध रही है कि हर दिसम्बर की तरह इस बार का दिसम्बर भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रहेगा। 
 
दिसम्बर में पांच शुक्रवार आ रहे हैं, लेकिन मात्र नौ फिल्में प्रदर्शित करने की घोषणा की गई है। संभव है कि एक-दो छोटी फिल्में और रिलीज हो जाएं। 
 
दो दिसम्बर को सर्वाधिक चार फिल्में, कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह, आसरा, अंडरवर्ल्ड 5: ब्लड वार्स (डब) और मोआना (डब) रिलीज हो रही हैं। पिछले कुछ दिनों में तुम बिन, फोर्स, रॉक ऑन के सीक्वल प्रदर्शित हुए और सभी फ्लॉप रहे, इससे 'कहानी 2' को लेकर फिल्म उद्योग चिंतित है, लेकिन विद्या बालन और सुजॉय घोष की जोड़ी पर भरोसा किया जा सकता है। 2 दिसम्बर वाले सप्ताह में यह सबसे बड़ी फिल्म है। इसके साथ ही 'मोआना' भी रिलीज हो रही है जिसको मेट्रो सिटीज़ में अच्‍छी सफलता मिल सकती है। 


 
नौ दिसम्बर को बेफिक्रे और 30 मिनट्स रिलीज हो रही हैं। 'बेफिक्रे' को लेकर युवाओं में खासा क्रेज है। इसको आदित्य चोपड़ा ने निर्देशित किया है जिन्होंने आज तक सिर्फ सफल फिल्में बनाई हैं। पहली बार वे बिना शाहरुख के फिल्म बना रहे हैं। 
 
फिल्म के हीरो रणवीर सिंह की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। इसको देखते हुए लग रहा है कि 'बेफिक्रे' बॉक्स ऑफिस पर जोरदार ओपनिंग लेगी और बॉलीवुड इस फिल्म की सफलता को लेकर आश्वस्त है। 
 
16 दिसम्बर वाले सप्ताह में कोई खास हलचल नहीं है। 'बेफिक्रे' के लिए खुला मैदान छोड़ दिया है तो 'दंगल' के आने के पूर्व शांति छाई हुई है। वजह तुम हो और गैंग ऑफ लिटिल्स रिलीज होगी। 'वजह तुम हो' को इसका फायदा मिल सकता है जिसके ट्रेलर काफी पसंद किया गया है। 
 
पहले यह फिल्म दो दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन नोटबंदी और खुला मैदान देखते हुए इसे अब 16 दिसम्बर को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया है। फिल्म को सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में अच्‍छी सफलता मिल सकती है। 
 
23 दिसम्बर से वर्ष की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'दंगल' देखने को मिलेगी। क्रिसमस वाले सप्ताह और आमिर खान की फिल्मों के बीच सफलता का अनोखा संयोग है। आमिर खान ने कितनी मेहनत की है इसका अंदाजा पिछले दिनों जारी हुए वीडियो से लग ही गया है। 
 
दंगल की सफलता पर संदेह नहीं है और चर्चा का विषय यह है कि फिल्म तीन सौ करोड़ क्लब में शामिल होगी या नहीं। क्रिसमस इस बार रविवार को है, इसलिए फिल्म को अतिरिक्त छुट्टी का फायदा नहीं मिलेगा। इस फिल्म के सामने कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। 
 
30 दिसम्बर वाले सप्ताह में किसी भी फिल्म को रिलीज करने की घोषणा नहीं हुई है क्योंकि माना जा रहा है कि 'दंगल' का असर दूसरे सप्ताह में भी जारी रहेगा। 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेफिक्रे के जरिए आदित्य चोपड़ा के सपनों का हिस्सा बन पाई : वाणी कपूर