Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीत की खुशी में डिम्पल कपाड़िया के घर चाय पीने गए सनी देओल

हमें फॉलो करें जीत की खुशी में डिम्पल कपाड़िया के घर चाय पीने गए सनी देओल
सनी देओल ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ा और विजय भी प्राप्त की। अभिनय के बाद राजनीति के अखाड़े में उन्होंने कदम रखा है और उनसे उम्मीद की जा रही है कि फिल्मों की तरह सफलता वे राजनीति के मैदान में भी हासिल करेंगे। 
 
दूसरी ओर डिम्पल कपाड़िया को क्रिस्टोफर नोलान की 'टेनेट' नामक हॉलीवुड मूवी मिली है। डिम्पल इन दिनों फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हैं, लेकिन इतना बढ़िया ऑफर वे ठुकरा नहीं पाईं। 
 
डिम्पल ने खुशी के दोहरे मौके पर फौरन जुहू स्थित अपने अपार्टमेंट में 'हाई टी पार्टी' रखी। इसमें डिम्पल, उनकी बेटी ट्विंकल और दामाद अक्षय कुमार के साथ सनी देओल भी नजर आएं। चूंकि सनी बेहद व्यस्त हैं इसलिए जल्दबाजी में यह आयोजन किया गया। आश्चर्य की बात तो यह रही कि इस पार्टी में आशा भोसले भी चली आईं। 
webdunia

उन्होंने डिम्पल और सनी को बधाई दी। आशा के आने से डिम्पल ने उन्हें महाराष्ट्रीयन डिशेस परोसीं। आशा ने सनी, अक्षय और डिम्पल के साथ वक्त गुजारा। 
 
आश्चर्य तो सनी देओल में आए बदलाव से है। सनी का राजनीति में कदम रखना ही चौंकाने वाली खबर है। वे मीडिया और लोगों से दूरी बनाए रखते हैं, लेकिन अब वे न केवल इंटरव्यू दे रहे हैं बल्कि लोगों से आगे बढ़ कर मिल रहे हैं। 
webdunia

डिम्पल के घर उनका इस तरह जाना भी किसी आश्चर्य से कम नहीं है। सभी जानते हैं कि डिम्पल और सनी की दोस्ती वर्षों पुरानी है। फिल्म 'मंजिल मंजिल' की शूटिंग के दौरान से ही दोनों गहरे दोस्त बन गए और यह दोस्ती अभी तक जारी है, लेकिन सनी और डिम्पल ने कभी भी इस बारे में बात करना पसंद नहीं किया।
 
लेकिन अब सनी और डिम्पल का इस तरह मिलना दर्शा रहा है कि सनी अब खुल गए हैं और उन्होंने इस बारे में परवाह करना बंद कर दिया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान को लेकर रोहित शेट्टी बनाएंगे फिल्म