Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दृश्यम का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर?

हमें फॉलो करें दृश्यम का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर?
जुलाई के महीने में टिकट खिड़की पर पैसों की बरसात हुई और फिल्म उद्योग के लिए यह महीना बेहतरीन रहा। बाहुबली और बजरंगी भाईजान ने उत्तर से लेकर तो दक्षिण तक भारी सफलता हासिल की। दोनों फिल्में सफलतापूर्वक चल रही हैं और अगले सप्ताह में भी इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। 
31 जुलाई को अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन अभिनीत 'दृश्यम' रिलीज होगी, जिसका ट्रेलर चर्चा में है। महत्वपूर्ण सवाल ये है कि क्या दृश्यम, बजरंगी और बाहुबली की तरह सफलता का सिलसिला जारी रखेगी? फिल्म उद्योग 'दृश्यम' की सफलता को लेकर आशान्वित है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि अच्छी फिल्म होने के बावजूद 'दृश्यम' का बॉक्स ऑफिस पर सफर मुश्किल से भरा रह सकता है। 
 
आमतौर पर देखने में आया है कि ब्लॉकबस्टर फिल्म के प्रदर्शन के बाद सिनेमाघरों में भीड़ कम हो जाती है। इसकी सीधी-सीधी वजह है सिनेमाघरों की महंगी टिकट दरें। चार लोगों से बना परिवार यदि मल्टीप्लेक्स में सिनेमा देखता है तो एक हजार रुपये खर्च होना मामूली बात है। बाहुबली और बजरंगी के बाद क्या 'दृश्यम' भी उन्हें सिनेमाघर खींच लाएगी, ये सवाल अहम है। 
 
दरअसल बाहबुली और बजरंगी कि पिछले महीने भर से इतनी चर्चा हुई है कि 'दृश्यम' की आवाज दब-सी गई है। फिल्म का प्रचार लोगों तक उस तरह नहीं पहुंचा जैसा पहुंचना था। 'दृश्यम' के निर्माताओं ने 'बजरंगी भाईजान' और उनकी फिल्म में 15 दिन का गैप रखा है और यह आदर्श भी है, लेकिन बजरंगी भाईजान का जोर इतना चलेगा ऐसा उन्होंने शायद ही सोचा हो। साथ ही बाहुबली की तो उन्होंने गिना भी नहीं था। 
 
दूसरी ओर ये मानने वाले भी हैं कि यदि फिल्म अच्‍छी है तो भीड़ खींच ही लेगी। अजय देवगन के फैंस पर भी उन्हें यकीन है। साथ ही लोग अरसे बाद सिनेमाघरों की ओर मुड़े है और इसका फायदा 'दृश्यम' को मिल सकता है। उम्मीद है कि बजरंगी भाईजान और बाहुबली की तरह दृश्यम सफल रहेगी। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

क्या आप दृश्यम देखेंगे?