Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आसान नहीं था अज़हर बनना : इमरान हाशमी

Advertiesment
हमें फॉलो करें आसान नहीं था अज़हर बनना : इमरान हाशमी
इमरान हाशमी का बेटा कैंसर से उबर चुका है और एक बार फिर वे फिल्मों में पहले की तरह जुट गए हैं। इमरान हाशमी की फिल्म 'अज़हर' रिलीज होने जा रही है जिसमें उन्होंने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का किरदार निभाया है। इमरान को आमतौर पर 'टपोरी' किस्म के किरदार के लिए उपुयक्त माना जाता है और गंभीर किस्म के अभिनय की उम्मीद उनसे कम रहती है। ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या वे अज़हर के किरदार को सिल्वर स्क्रीन पर जीवंत कर देंगे? इसका जवाब फिल्म के प्रदर्शित होते ही सामने आ जाएगा। 
 
एक सेकंड में हां 
इमरान हाशमी को जब यह रोल ऑफर हुआ तो उन्होंने एक सेकंड में हां कह दिया। इमरान के अनुसार वे ऐसी फिल्म की तलाश में थे जिसमें उन्हें चैलेंजिंग किरदार निभाने को मिले। ऐसा रोल जो उन्हें उत्साहित करे और अज़हर के जरिये उनकी तलाश खत्म हुई। 
आसान नहीं था अज़हर बनना
इमरान के अनुसार अज़हरुद्दीन का किरदार निभाना आसान नहीं था क्योंकि लोग अज़हर को अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने यू ट्यूब पर अज़हर के वीडियो देखे। फिर अज़हर से लगातार मुलाकात की। कई बार अज़हर के साथ रेस्तरां गए। वहां पर उन्होंने अज़हरुद्दीन का खाना खाने, बैठने, चलने और बोलने का अंदाज देखा। कई बार वे अज़हर के घर हैदराबाद गए। बोलने में उन्होंने हैदराबादी लहज़ा अपनाया। इसके लिए एक ट्यूटर भी रखा। अज़हरुद्दीन से कई बार की मुलाकातें उनके लिए फायदेमंद रही। इमरान ने पहली बार किसी फिल्म और किरदार के लिए इतनी मेहनत की। 
 
क्रिकेट की बारीकियां
इमरान क्रिकेट के फैन हैं और बारीकियां समझते भी हैं। हालांकि वे ईमानदारी से कहते हैं कि क्रिकेट को लेकर उनकी समझ ज्यादा गहरी नहीं है, लेकिन वे इस खेल के बारे में काफी कुछ जानते हैं। 'जन्नत' के रूप में वे क्रिकेट आधारित एक फिल्म कर भी चुके हैं। उनका यह क्रिकेट ज्ञान 'अज़हर' में काफी काम आया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट के बारे में प्राची का बोल्ड बयान