Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिद्धांत चतुर्वेदी-मालविका मोहनन से लेकर विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना तक, जल्द पर्दे पर नजर आएगी ये फ्रेश जोड़ियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिद्धांत चतुर्वेदी-मालविका मोहनन से लेकर विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना तक, जल्द पर्दे पर नजर आएगी ये फ्रेश जोड़ियां

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 7 सितम्बर 2024 (13:32 IST)
बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही फिल्म 'युध्रा' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से मालविका मोहनन भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। इस एक्शन थ्रिलर में सिद्धांत चतुर्वेदी युध्रा का किरदार निभा रहे हैं, जो बदला लेना चाहता है। वहीं मालविका मोहनन निकहत का किरदार निभा रही हैं, जो उनकी लवर है। 
 
सिद्धांत और मालविका को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि उनकी भूमिकाएं एक मजबूत और आकर्षक ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बनाने के लिए तैयार हैं। उनका कॉलेबोरेशन इस साल का बड़ा हाईलाइट होने की उम्मीद है, जैसा कि फिल्म के पहले सॉन्ग ‘साथिया’ के म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया है। 'युध्रा' 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
 
वहीं जल्द ही कई फ्रेश जोड़ियां फिल्मों में नजर आने वाली हैं-
 
webdunia
कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी - 'भूल भुलैया 3'
अपनी पिछली फिल्मों की सफलता के बाद, 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी पहली बार एक साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। उनकी नई जोड़ी से उम्मीद है कि यह फ्रैंचाइज़ी में नई ऊर्जा और केमिस्ट्री लाएगी, जिससे यह दर्शकों के लिए एक थ्रिलिंग और मजेदार अनुभव बन जाएगी। यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
 
webdunia
जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर - 'देवरा'
जाह्नवी कपूर जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगु फिल्म में डेब्यू करने वाली हैं और फैंस उन्हें साथ देखने के लिए उत्साहित हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दिखाने वाले म्यूजिक वीडियो की रिलीज़ के साथ यह उत्साह और भी बढ़ गया है, जिसमें ‘चुट्टामल्ले’ और ‘दावूडी’ गाने शामिल हैं। बता दें कि "देवरा" 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
 
webdunia
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना - 'छावा'
छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले की भूमिका निभा रही हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है, उम्मीद है कि मंदाना की भूमिका येशुबाई के रूप में कौशल के दमदार परफॉर्मेंस को जबरदस्त नजर आएगी। यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
 
webdunia
वरुण धवन और वामिका गब्बी - 'बेबी जॉन'
'बेबी जॉन' में वरुण धवन लीड किरदार निभा रहे हैं, जो मरने का नाटक करते हैं ताकि वह बेकर के तौर पर शांत जीवन जी सके और अपनी बेटी को सुरक्षित रख सके। वामिका गब्बी भी फिल्म में हैं, जो कहानी में और गहराई जोड़ती हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी दिलचस्प होने की उम्मीद है। 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को रिलीज होगी।
 
webdunia
आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान - 'मेट्रो इन दिनो'
आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान, जो 'मेट्रो इन दिनों' के स्टार्स हैं, अपनी पब्लिक अपीयरेंस से काफी ध्यान अपनी तरफ खीच रहे हैं, और फैंस उन्हें साथ देखने के लिए उत्साहित हैं। इनकी केमिस्ट्री देखने के लिए काफी उत्साह है। बता दें कि यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

43 साल की श्वेता तिवारी ने बेडरूम से शेयर की तस्वीरें, हॉटनेस के मामले में बेटी को भी दे रहीं मात