Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विक्की डोनर से आर्टिकल 370 तक, ये हैं यामी गौतम की बेस्ट फिल्में

हमें फॉलो करें विक्की डोनर से आर्टिकल 370 तक, ये हैं यामी गौतम की बेस्ट फिल्में

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (13:14 IST)
यामी गौतम भारतीय सिनेमा की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। चाहे उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर (2012) हो, काबिल (2017), बाला (2019) या उरी (2019), उन्होंने हर बार अपनी एक्टिंग से साबित किया है कि वह एक वर्सेटाइल टैलेंट हैं, जो हमेशा अपने प्रदर्शन से नई ऊंचाइयों को छूती रहती हैं।
 
यामी गौतम के जन्मदिन के मौके पर नजर डालते हैं उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंसेस पर, जो उनके अभिनय की रेंज दिखाती हैं और साबित करती हैं कि वो भारतीय सिनेमा की एक शानदार कलाकार हैं।
 
आर्टिकल 370
webdunia
इस साल की सबसे बड़ी हिट आर्टिकल 370 में यामी गौतम ने जूनी हकसर के किरदार में शानदार परफॉर्मेंस दी। चाहे एक्शन सीन्स हों, ड्रामा हो या इमोशनल पल, उन्होंने पूरी फिल्म का भार अकेले संभाल लिया। रिव्यूर्स से लेकर फैंस और ऑडियंस तक, हर कोई उनकी जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ करता नहीं थक रहा।
 
उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक
webdunia
यामी ने फिल्म में पल्लवी शर्मा का किरदार निभाया, जो एक रॉ एनालिस्ट और अंडरकवर एजेंट है, जिसे फील्ड पर काम करने से कोई डर नहीं है। शुरुआत में उन्हें जैस्मिन के रूप में दिखाया गया है, जो मेजर विहान सिंह शेरगिल (विकी कौशल) की बीमार मां की देखभाल करने वाली नर्स है। बाद में पल्लवी अपने असली रूप में दिखती हैं, जहां वो आतंकवादियों से पूछताछ करती हैं और सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग में हिस्सा लेती हैं। यह किरदार काफी खास था, क्योंकि बॉलीवुड में ऐसी मिलिट्री फिल्में बहुत कम बनी हैं, जिनमें महिलाओं की सक्रिय भूमिका रही हो।
 
काबिल
webdunia
यामी ने काबिल में रितिक रोशन के साथ लीड रोल निभाई है। उनकी किरदार सुप्रिया एक आत्मनिर्भर कामकाजी महिला है, जो जन्म से ही नेत्रहीन है। सुप्रिया की मुलाकात रोहन (रितिक रोशन) से होती है, जो एक नेत्रहीन वॉयसओवर आर्टिस्ट है, और दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं। 
 
उनकी शादीशुदा जिंदगी में तब उथल-पुथल मच जाती है, जब सुप्रिया के साथ दो लोगों द्वारा दुष्कर्म किया जाता है। न्याय के बजाय अपमान सहने के बाद, सुप्रिया आत्महत्या कर लेती है। यामी ने इस किरदार की मासूमियत और मजबूती को बड़ी संवेदनशीलता से निभाया है, और इस तरह से काबिल साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई।
 
अ थर्सडे
webdunia
विजिलांटे थ्रिलर अ थर्सडे में यामी गौतम ने नैना जैस्वल का किरदार निभाया और पूरी तरह से सामने आईं। उनकी बॉडी लैंग्वेज, किरदार की खासियत और लुक सब कुछ बहुत शानदार था। यामी ने इस किरदार को इतनी बखूबी से निभाया कि उन्हें हर तरफ से तारीफें मिलीं।
 
लॉस्ट
webdunia
थ्रिलर फिल्म लॉस्ट में यामी गौतम ने विदी साहनी के किरदार में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया। किरदार की हर परत को बखूबी निभाकर, यामी गौतम ने खुद को एक ऐसी एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित किया, जिसे लोग बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं।
 
चोर निकल कर भागा
webdunia
चोर निकल कर भागा जैसी हीस्ट थ्रिलर फिल्म पूरी तरह यामी गौतम की शानदार परफॉर्मेंस पर निर्भर है। अपनी मजबूत स्क्रीन प्रजेंस के साथ, उन्होंने स्क्रीन पर नेहा ग्रोवर के किरदार को जिंदा कर दिया है। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ी, इस किरदार के कई आयाम सामने आए, जिन्हें यामी गौतम ने बखूबी निभाया है।
 
ओमीजी 2 
webdunia
पिछले साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म OMG 2 में यामी गौतम ने कामिनी महेश्वरी का किरदार निभाया, और फिल्म में एक मजबूत विपक्षी के तौर पर उन्होंने शानदार अभिनय किया। एक वकील के रूप में उनकी परफॉर्मेंस बहुत मजबूत थी, और उन्होंने बिना किसी कठिनाई के उस किरदार में खुद को पूरी तरह ढाल लिया, जो एक बेहतरीन प्रदर्शन साबित हुआ।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेशनल सिनेमा डे के मौके पर सिनेमाघरों में महज इतने रुपए में देख सकते हैं आई वांट टू टॉक