Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रितिक रोशन से लेकर स्टेबिन बेन तक, ये इंडियन सेलेब्रिटीज हैं शानदार पोर्श कारों के मालिक

हमें फॉलो करें रितिक रोशन से लेकर स्टेबिन बेन तक, ये इंडियन सेलेब्रिटीज हैं शानदार पोर्श कारों के मालिक

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 21 जून 2023 (14:22 IST)
indian celebrities: सेलिब्रिटी वर्ल्ड में पोर्श, एक गोल्डन ब्रांड बन गया है। एक्टर्स से लेकर फेमस स्पोर्ट्समैन तक, फास्ट और स्माल यूरोपियन कारों के लिए दीवानगी समय के साथ बढ़ती जा रही है, और इसने देश में अपना दबदबा बनाए रखना जारी रखा है। हम आपको ऐसे ही कुछ प्रमुख हस्तियों के पास मौजूद एक विंटेज और न्यू ब्रांड कलेक्शन के बारे में बताएंगे, जो समय के साथ और अधिक आइकोनिक हो गए हैं। गोल्ड के लोगो पर बने घोड़े के प्रतीक को दूर से ही पहचाना जा सकता है, और जाहिर तौर पर इन कारों का यूनिक शेप, इन्हे भीड़ से एकदम अलग बनाता है।
 
webdunia
रितिक रोशन
अक्सर अपनी कायल कर देने वाली पर्सनालिटी और हैंडसम लुक के लिए, 'इंडियन ग्रीक गॉड' कहे जाने वाले, रितिक रोशन फिल्म बिरादरी में ऐसे पहले लोगों में से एक हैं, जिनके पास पोर्श कायेन है, जो उनकी चार्मिंग पर्सनालिटी को और अधिक निखार देती है।
 
webdunia
फरहान अख्तर
बॉलीवुड के सबसे प्रोलिफिक और मल्टी-टैलेंटेड आर्टिस्ट्स में से एक, फिल्म डायरेक्टर फरहान अख्तर के पास एक सिल्वर रंग की पॉर्श केमैन जीपीएस है, जो बिना किसी शक, उनके कलेक्शन की सबसे शानदार दिखने वाली कार है।
 
webdunia
स्टेबिन बेन
भारत के सबसे पॉपुलर और वर्सटाइल सिंगर्स में से एक, स्टेबिन बेन ने आज इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा सेलेब्स में अपना नाम शामिल किया है। वह एक खूबसूरत मियामी ब्लू पोर्श 718 कन्वर्टिबल के मालिक हैं और कई मौकों पर अपनी इस बेहतरीन कार के साथ स्पॉट किए गए हैं।
 
webdunia
सोनू सूद
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, जिन्होंने महामारी के दौरान काफी निस्वार्थ प्रशंसा हासिल की, उनके पास डार्क-ब्लू कलर की, फर्स्ट जनरेशन पोर्श पैनामेरा डीजल भी है, जो अपने हुड के नीचे 3.0-लीटर छह-सिलेंडर 250 पीएस डीजल इंजन के साथ आती है।
 
webdunia
सुरेश रैना
रैना के पास पहले एक पोर्शे बॉक्सर एस थी। दक्षिण भारत से जुड़ते हुए अपनी चेन्नई टीम के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हुए उन्होंने पीले रंग की पोर्श ले ली। 1.2 करोड़ रुपए की कीमत पर 325 बीएचपी वाला 3.4 लीटर इंजन, एक पावरफुल कार बनाता है, जो 100 किमी/घंटा तक पहुंचने में लगभग 4.7 सेकंड का समय लेती है। रैना ने टू-सीटर को लिमिटेड-एडिशन कलेक्शन के हिस्से के रूप में खरीदा था।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'सत्यप्रेम की कथा' के गानों में नंगे पैर गरबा करते दिखेंगी कियारा आडवाणी