Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्मकारों को पसंद रहा है जासूस!

हमें फॉलो करें फिल्मकारों को पसंद रहा है जासूस!
अनुराग बसु के निर्देशन, निर्माण और लेखन में बनी फिल्म जग्गा जासूस जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। इसमें एक बार फिर रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने साथ काम किया है। यह फिल्म जैसा की नाम से दर्शाती है जासूसी पर बनी है पर इसमें कॉमेडी और रोमांस का तड़का भी है जिससे इसके मज़ेदार बनने की उम्मीद है। फिल्म के ट्रेलर में रणबीर का किरदार बड़ा ही भोला सा लड़का दिखाया है जो बाद में जासूसी करता भी नज़र आता है। 
 
जासूसी की बात करे तो बड़े परदे पर बहुत सी जासूसी थीम पर बनी पिक्चर्स आई है। कुछ बहुत चली है और कुछ चली ही नहीं। इससे पहले 2015 में प्रदर्शित हुई थी - ब्योमकेश बक्शी। ब्योमकेश की प्रसिद्धि, अलग केस और सुशांत सिंह राजपूत की ताज़ी कलाकारी ने इस फिल्म को अलग बनाया। आमतौर पर जासूस हैट पहने, आंखों पर चश्मा चढ़ाए, ओवरकोट पहने, हाथ में दस्ताने पहने दिखाया जाता है, लेकिन ब्योमकेश बक्शी एकदम सामान्य था। जग्गा जासूस भी इसी तरह का नजर आता है। 
webdunia
2014 में आई विद्या बालन की कॉमेडी मूवी बॉबी जासूस आई थी। जिसमें बॉबी मतलब विद्या को हैदराबाद का नंबर वन जासूस दिखाया गया था। संभवत:पहली बार जासूस के रूप में महिला किरदार को लेकर हिंदी फिल्म बनाई गई थी। प्रयास अच्छा था, लेकिन फिल्म असफल रही। 
 
हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'मॉम' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी जासूस के रूप में नजर आएं। उनका लुक बेहद सामान्य था और वे फिल्म की मुख्य किरदार श्रीदेवी की मदद करते हैं ताकि वे अपनी बेटी का बदला ले सके। नवाजुद्दीन ने इसे यादगार तरीके से निभाया। 
 
1999 में अब्बास-मस्तान की फिल्म 'बादशाह' में सुपरस्टार शाहरुख खान जासूस के किरदार में दिखाई दिए थे, लेकिन फिल्म में रोमांस और कॉमेडी पर इतना ध्यान दिया गया कि जासूसी पीछे छूट गई। 
 
वर्षों पहले दो जासूस, गोपीचंद जासूस जैसी फिल्में भी प्रदर्शित हुई थीं जिन्हें औसत सफलता मिली। इनमें राज कपूर जैसे अभिनेता ने काम किया था। हर दौर में जासूस आधारित फिल्में बनती रहीं है क्योंकि इन फिल्मों में थ्रिल होता है जो ज्यादातर दर्शक पसंद करते हैं। 
 
इन दिनों जासूस को मुख्य किरदार बना कर फिल्में कम बन रही हैं, लेकिन थ्रिलर मूवी ज्यादा बन रही है। पुलिस ही जासूस वाला किरदार निभाती है। इस तरह की 2012 में भी 2 फिल्में आई थीं। एक थी रीमा कागती की तलाश। आमिर ख़ान, रानी मुखर्जी और करीना कपूर जैसे बड़े कलाकारों से बनी यह फिल्म अच्छी तो थी पर कहानी से ज्यादा इसके गानों को पसंद किया गया। 
 
दूसरी मूवी आई थी कहानी। विद्या बालन की बेहतरीन एक्टिंग के साथ इसकी कहानी ने कई अवॉर्ड भी जीते। विद्या ने कहानी में प्रेग्नेंट लेडी का किरदार निभाया जो खुद ही अपने गुम हुए पति को ढूंढती है। अलग स्टोरीलाइन, निर्देशन, एक्टिंग और नारी शक्ति को दर्शाती इस मूवी में सबका दिल जीत लिया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जग्गा जासूस की बॉक्स ऑफिस पर कैसी रहेगी ओपनिंग?