25 जनवरी को 'रईस' और 'काबिल' का प्रदर्शन हुआ और बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की कहानी लगभग एक जैसी है। इन दोनों फिल्मों के निर्माताओं ने तो इन फिल्मों के जरिये करोड़ों रुपये कमा लिए, लेकिन फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को घाटा हुआ है। जबकि दोनों फिल्म के निर्माता फिल्म की सफलता का डंका पीट रहे हैं। दोनों ही फिल्मों ने सौ करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है, लेकिन वितरकों की लागत वसूल नहीं हो पाई है।
रईस की कहानी हम पहले ही आपको बता चुके हैं और यही कहानी काबिल की भी है। रितिक रोशन को लेकर संजय गुप्ता ने यह फिल्म कम बजट में बनाई गई। फिल्म के तमाम अधिकार और डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को बेचकर निर्माता ने 90 से 95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने भारत के सिनेमाघरों से 120 करोड़ रुपये के ऊपर का कलेक्शन किया है। खबर है कि फिल्म के लाइफ टाइम बिजनेस को देखते हुए भारत के वितरकों को 20 से 25 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। कहां तो वे उम्मीद लगा कर बैठे थे कि फिल्म से खूब माल कमाएंगे और कहां उनकी लागत ही नहीं निकल पा रही है। फिल्म के प्रदर्शन से वे निराश हैं और दोनों फिल्मों का साथ में रिलीज होना इसकी मुख्य वजह है।
वर्षों पहले बॉलीवुड में बड़े फिल्मकार अपने वितरकों का नुकसान नहीं होने देते थे। या तो वे नुकसान में भागीदार बन जाते थे या फिर जितना नुकसान हुआ है उतना पैसा उन्हें दे देते थे। कुछ फिल्मकार अपनी अगली फिल्म में नुकसान की रकम एडजस्ट कर लेते थे, लेकिन आजकल ऐसा नहीं होता है।
खबर है कि कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स ने राकेश रोशन से विनती की है कि वे नुकसान हुई रकम की भरपाई करे। राकेश रोशन ने अच्छा खासा मुनाफा कमाया है और यदि वे 90 करोड़ की कमाई में से 25 करोड़ रुपये दे भी देते हैं तो भी वे फायदे में रहेंगे। अब निर्णय फिल्म के निर्माता राकेश रोशन को लेना है।
दूसरी ओर राकेश रोशन ने इसे अफवाह बताते हुए कहा है कि ऐसी बातें 'काबिल' की सफलता से जलने वाले लोग कह रहे हैं। हालांकि आंकड़े कुछ और ही कहानी कहते हैं।