Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कपिल शर्मा को महंगा पड़ सकता है यह दांव

हमें फॉलो करें कपिल शर्मा को महंगा पड़ सकता है यह दांव

समय ताम्रकर

, बुधवार, 22 अक्टूबर 2014 (13:05 IST)
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ने कपिल शर्मा को लोकप्रियता दिलाई और अब उसी शो से कपिल पिंड छुड़ाना चाहते हैं। वजह साफ है कि वे फिल्म में हीरोगिरी दिखाना चाहते हैं। कपिल ने उम्मीद बांध रखी है कि जिस तरह से उन्हें इस शो में सफलता मिली है उससे ज्यादा सफलता उन्हें फिल्मों में भी मिलेगी। वे अगले शाहरुख खान हो सकते हैं। लेकिन वे भूल जाते हैं कि टीवी पर जनता को मुफ्त में मनोरंजन मिलता है और जैसा भी माल उन्हें परोसा जाता है वो पसंद कर लेती है।‍ फिल्मों की बात अलग है। वहां टिकट खरीदना पड़ता है और काफी सोच-विचार करने के बाद जनता पैसा खर्च करती है। 
फिल्म सेलिब्रिटीज़ की सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर फॉलोअर्स या लाइक करने वालों की संख्या लाखों में हैं, यदि आधे भी फिल्म देख ले तो हिट हो जाए। पूनम पांडे के ट्वीटर पर ढेर सारे फॉलोअर्स हैं जो उन्हें देख आहें भरते हैं, लेकिन 'नशा' रिलीज हुई तो दस प्रतिशत ने भी टिकट नहीं खरीदे। कपिल फिल्मों में सफल हो सकते हैं, लेकिन टीवी वाली सफलता फिल्मों में इक्का-दुक्का लोगों को मिलती है। कपिल की शो में इमेज अलग है और फिल्मों में उन्हें अलग किरदार में देखना दर्शकों को अटपटा लग सकता है। नि:संदेह उन्हें फिल्मों में किस्मत आजमाना चाहिए, लेकिन अपने शो की कीमत पर यह दांव खेलना महंगा साबित हो सकता है। 
 
कपिल को पहले यशराज फिल्म्स वालों ने 'बैंक चोर' के लिए साइन किया था। कपिल ने तब भी शो को हफ्ते में दो के बजाय एक बार प्रसारित हो, ऐसी कोशिश की थी, लेकिन चैनल वालों ने बात नहीं मानी। इस वजह से 'बैंक चोर' से कपिल को हाथ धोना पड़ा। इसके बाद कपिल को अब्बास-मस्तान ने साइन कर लिया। एक-दो फिल्म निर्माताओं से भी उनकी बात चल रही है। चूंकि कपिल 'कॉमेडी नाइट्स' के प्रोड्यूसर भी है इसलिए उन्हें हर विभाग पर ध्यान देना होता है। लिहाजा उनके पास ज्यादा समय नहीं होता है। इसलिए कपिल चाहते हैं कि शो का प्रसारण सप्ताह में एक बार हो। उन्होंने चैनल तक बात पहुंचा दी है कि जनवरी 2015 से वे सप्ताह में एक बार ही शो कर सकेंगे और यदि मांग मंजूर नहीं होती है तो वे शो बंद भी कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

कपिल शर्मा द्वारा फिल्मों के लिए अपने शो की उपेक्षा करना सही है?