Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पद्मावती बिगाड़ सकती है अक्षय कुमार का खेल

हमें फॉलो करें पद्मावती बिगाड़ सकती है अक्षय कुमार का खेल

समय ताम्रकर

पद्मावती को लेकर बढ़ते जा रहे विरोध के कारण इस‍ फिल्म के निर्माता ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया है। व्यावसायिक दृष्टि से यह सही फैसला है क्योंकि जिस तरह से धमकियां दी जा रही थी उसे देखते हुए ज्यादातर दर्शक पहले वीकेंड पर फिल्म से दूर ही रहते। पहले वीकेंड का व्यवसाय कितना महत्वपूर्ण है ये बात सभी जानते हैं। 
 
दबी जुबां में कहा जा रहा है कि गुजरात चुनाव के बाद फिल्म को रिलीज किया जाएगा क्योंकि सरकार भी 'पद्मावती' को लेकर हो रहे विरोध पर कड़ा निर्णय नहीं लेना चाहती। चुनाव निपटने के बाद कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। साथ ही विरोध की आग भी थोड़ी ठंडी पड़ जाएगी। समझौते के लिए भी कुछ समय है और विरोधियों को फिल्म दिखाकर दर्शाया जाएगा कि फिल्म में आपत्तिजनक कुछ भी नहीं है। 
 
पद्मावती एक दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे दिसंबर में रिलीज नहीं किया जा सकता। आठ दिसंबर वाला सप्ताह बहुत जल्दी आ जाएगा। 22 दिसंबर को सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' रिलीज होने वाली है इसलिए 15, 22 और 29 दिसम्बर वाले सप्ताह में फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सकता। 
 
पद्मावती बड़ी फिल्म है और इसे कम से कम दो सप्ताह खाली चाहिए। 15 को यदि फिल्म रिलीज करते हैं तो 22 को सलमान की फिल्म आ जाएगी। 22 को रिलीज करने का सवाल ही नहीं उठता। कौन भला टाइगर की मांद में हाथ डाले? 29 दिसम्बर वाले सप्ताह में भी टाइगर जिंदा है का जोर रहेगा। 
 
अंधविश्वास के मारे फिल्म उद्योग में यह बात फैली हुई है कि साल के पहले सप्ताह में जो भी फिल्म रिलीज होती है वो फ्लॉप होती है। ऐसे में 5 जनवरी वाले सप्ताह में 'पद्मावती' शायद ही रिलीज हो। वैसे भी टाइगर जिंदा है और पद्मावती में थोड़ा गैप भी चाहिए क्योंकि दो बड़ी फिल्मों का बैक टू बैक आना घातक साबित हो सकता है। 
 
12 जनवरी को फिल्म के रिलीज होने की संभावना प्रबल मानी जा रही है। ऐसे में 12 जनवरी को अपनी फिल्म रिलीज करने वाले निर्माताओं को नई तारीखें ढूंढना होगी। 'सोनू के टीटू की स्वीटी', '102 नॉट आउट' और 'मुक्काबाज' जैसी फिल्में इस वीक रिलीज होने वाली हैं।
 
संजय लीला भंसाली की निगाह 26 जनवरी वाले सप्ताह पर भी हो सकती है। चूंकि फिल्म की खासी पब्लिसिटी हो गई है और यदि विवाद का निपटारा हो जाता है तो पहले दिन का कलेक्शन बम्पर होगा। चालीस करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए छुट्टी का होना जरूरी है। 
 
26 जनवरी को भंसाली अपनी फिल्म पद्मावती रिलीज कर छुट्टी का लाभ ले सकते हैं। इस दिन अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'अय्यारी' आ रही है। यदि भंसाली अपनी फिल्म ले आते हैं तो ये दोनों फिल्मों को मैदान से हटना पड़ सकता है। इनका बना बनाया खेल बिगड़ सकता है। संभावना है कि फिल्म 12 या 26 जनवरी को रिलीज हो। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'भूमि' के निर्माता के साथ अब काम नहीं करना चाहते संजय दत्त