Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माय नेम इज़ बांड, पान मसाला खाकर थूकना मेरा काम!

Advertiesment
हमें फॉलो करें माय नेम इज़ बांड, पान मसाला खाकर थूकना मेरा काम!
एक पान मसाला कंपनी के अखबारों में पिछले दो दिनों से विज्ञापन छप रहे थे, जिसमें मॉडल का चेहरा छिपाया जा रहा था। लग रहा था कोई नामी इंसान होगा, लेकिन किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जेम्स बांड की भूमिका निभाने वाले पियर्स ब्रॉसनन पान मसाला का विज्ञापन करेंगे। अहम सवाल तो यह है कि पियर्स ब्रॉसनन जानते भी हैं कि पान मसाला होता क्या है और न ही ज्यादातर पान मसाला खाकर थूकने वाले जानते हैं कि यह पियर्स ब्रॉसनन क्या बला है। बड़ा ही अजीब घालमेल है ये। 
 
‘गोल्‍डन आई’, ‘टूमारो नेवर डाइज’,  'द वर्ल्‍ड इज नॉट इनफ’, 'डाई अनादर डे’ जैसी बांड फिल्म करने वाले पियर्स ब्रॉसनन को सबसे हैंडसम जेम्स बांड माना गया है। भारत में भी उनके कई दीवाने हैं, लेकिन पान मसाला का विज्ञापन करते उन्हें देख मन विचलित हो जाता है। भारत के सुपरस्टार्स को इस तरह के विज्ञापनों में देखना तो अब आदत बन चुकी है, लेकिन अब हॉलीवुड अभिनेताओं को भी इस तरह के विज्ञापनों में देखने की आदत डालनी होगी। वाकई में पैसे में बड़ी ताकत होती है। 
कुछ लोग इसे 'शाइनिंग इंडिया' भी बता रहे हैं। पाकिस्तान से 'सर्जिकल स्ट्राइक' के जरिये बदला लिया जा रहा है तो अंग्रेजों से खुन्नस भी निकाली जा रही है। पियर्स ब्रॉसनन से पान मसाला का विज्ञापन करवा कर उनकी 'औकात' बताई जा रही है। 
 
विज्ञापन फिल्म भी जारी हुई है जिसे देख बांड की कामयाबी का राज 'पान मसाला' मालूम होता है। आमतौर लड़कियां पान मसाला खाने वालों की मुंह की दुर्गंध से दूर भागती है, लेकिन विज्ञापनों में दिखाया जाता है कि पान मसाला खाने वालों के इर्दगिर्द खूबसूरत हसीनाएं जमा होने लगती हैं। 
 
शरीर को यह 'पान मसाला' भले ही तरह-तरह के नुकसान पहुंचाता हो, लेकिन पूर्व जेम्स बांड पल भर में नकाबपोश गुंडों के छक्के छुड़ा देते हैं। वे पान मसाला की डिब्बी रजनीकांत की तरह हवा में उछालते हैं और जब तक डिब्बी उनके हाथ में वापस लौटती है गुंडों का काम तमाम हो जाता है। विज्ञापन में बांड एक बार भी पान मसाला नहीं खाते। मजा तो तब आता जब वे उन गंवार लोगों की तरह थूकते जो पान मसाला खाने के बाद यह हरकत करते हैं।  
 
बहुत पहले पान मसाला का विज्ञापन शम्मी कपूर करते थे। उन्होंने जब यह विज्ञापन किया था तब उनके बड़े भाई राज कपूर ने उन्हें डांट लगाई थी। शम्मी से डॉक्टर्स ने भी अनुरोध किया था कि वे इस विज्ञापन से अपना नाम वापस लें, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। वो दौर कुछ और था। 
 
बहरहाल बांड के पान मसाला विज्ञापन के लोग तरह-तरह के मजाक बना रहे हैं इसकी बानगी पेश है।
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिंक का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा सप्ताह