Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रीतम ने किया 'बजरंगी भाईजान' की कहानी का खुलासा

हमें फॉलो करें प्रीतम ने किया 'बजरंगी भाईजान' की कहानी का खुलासा
पिछले साल अपने परिवार के साथ छुट्टियां लंबी छुट्टियां मनाने गए संगीतकार प्रीतम ब्रेक के बाद बाद पूरी तरह चार्ज होकर अपने सुमधुर संगीत के साथ फिर लौट आए हैं, विशेष रूप से वापस आकर जिस तरह उन्होंने अपन मोर्चा संभाला है उसे देखकर सभी हैरान हैं। 
लंबे समय बाद मिली सलमान को बेहतरीन फिल्म
छुट्टियों से लौटते ही प्रीतम ने दो फिल्में साइन की। करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ तथा कबीर खान की ‘बजरंगी भाईजान’।  इस सिलसिले में प्रीतम ने कहा, ‘’मैं कबीर खान के साथ ‘फैंटम’ कर रहा था और तभी कबीर ने मुझे ‘बजरंगी भाईजान’ की कहानी लाकर दी। उन्होंने मुझे तुरंत उस पर काम शुरू करने को कहा। अब जब मैंने कहानी पढ़ ली है तो मुझे लगता है एक लंबे समय बाद सलमान के करियर में एक अच्छी कहानी आई है।’’ 
 
लव जिहाद से प्रेरित होने वाली बात झूठ
चर्चा है कि ‘बजरंगी भाईजान’ लव जिहाद से प्रेरित है। जब इस सिलसिले में संगीतकार प्रीतम से बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘यह बात सरासर झूठ है कि ‘बजरंगी भाईजान’ लव जिहाद से प्रेरित है। यह एक आदमी और बच्चे की कहानी है। अगर एक बार आप खुद यह फिल्म देखेंगे तो आप खुद यह बात मान जाएंगे कि इसमें कहीं प्रांतवाद नहीं है। यह एक ऐसी फिल्म है जो टिपिकल सलमान खान फिल्मों से बहुत अलग है। इस किरदार को सिर्फ और सिर्फ सलमान ही निभा सकते थे। फिलहाल कबीर के साथ बैठकर हम गीतों पर काम कर रहे हैं। मुझे यक़ीन है जल्द ही हम सलमान के दर्शकों के अनुकूल मधुर गीतों की सौगात उन्हें पेश करेंगे। 
webdunia
गीत भी गाएंगे सलमान
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए प्रीतम कहते हैं 'यह भी तय है कि इस फिल्म में भी सलमान अवश्य गाएंगे, जिस तरह ‘किक’ में उन्होंने ‘जुम्मे की रात है’ से अपने दर्शकों का मनोरंजन किया था उसी तरह का एक और गीत ‘बजरंगी भाईजान’ में मैंने उनके लिए बनाया है। यह गीत संगीतकार आरडी बर्मन के गीतों से प्रेरित है। सच कहूं तो अब मुझसे सब्र नहीं हो रहा है। मैं चाहता हूं सलमान जल्द से जल्द माइक के सामने आकर इस गीत को गाए।'
 
क्या रणबीर को भी गवाएंगे?
गौरतलब है कि सलमान खान के साथ ‘बजरंगी भाईजान’ में काम कर रहे प्रीतम, रणबीर कपूर की दो फिल्में ‘जग्गा जासूस’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी कर रहे हैं। तो क्या सलमान के साथ वह रणबीर को भी अपनी फिल्म में गवानेवाले हैं? इस सवाल के जवाब में प्रीतम कहते हैं, ‘रणबीर गायकी को लेकर बहुत ज़्यादा उत्साहित नहीं हैं और ना ही उन्होंने इसमें कभी दिलचस्पी दिखाई। रणबीर एक मेथड एक्टर हैं जो जानता है उसे क्या चाहिए। जिस दिन वह गाना चाहेंगे उस दिन वह ज़रूर गाएंगे, लेकिन अभी ऐसी कोई योजना नहीं है।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi