Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेस 3 के दो सप्ताह बाद संजू रिलीज करना समझदारी नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें रेस 3
जून के महीने में दो बड़े बजट की फिल्में रिलीज होना है। सलमान खान की रेस 3 और संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित 'संजू। 15 जून को रेस 3 सिनेमाघरों की रौनक बढ़ाएगी तो इसके ठीक दो सप्ताह बाद यानी 29 जून को संजू धड़धड़ाते हुई आएगी। 
 
दो बड़ी फिल्मों के बीच दो सप्ताह का अंतर थोड़ा कम लगता है। यह ज्यादा तभी लग सकता है जब रेस 3 फ्लॉप हो जाए, लेकिन अभी से यह सोचना बेमानी है, फिर सलमान का रिकॉर्ड इतना शानदार है कि रेस 3 के नहीं चलने की संभावना बहुत कम है। ट्यूबलाइट जैसे हादसे रोजाना तो नहीं होते। 
 
बॉलीवुड के बिजनेस को समझने वाले मान रहे हैं कि दोनों फिल्मों के बीच दो सप्ताह के अंतर का नुकसान दोनों फिल्मों को उठाना पड़ सकता है। संजू के रिलीज होने से रेस 3 की रफ्तार कम हो सकती है और यदि रेस 3 तेजी से दौड़ रही हो तो संजू की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग पर असर पड़ सकता है। 
 
हाल ही में ऐसा हुआ भी है। पद्मावत की रिलीज के दो सप्ताह बाद पैडमैन रिलीज हुई, लेकिन पद्मावत के दबदबे के कारण अक्षय कुमार की फिल्म पनप नहीं पाई। यदि तीन सप्ताह बाद रिलीज होती तो अक्षय कुमार ज्यादा कमा सकते थे। 
 
सिनेमा देखना महंगा होता जा रहा है और कई लोग ऐसे भी मिलेंगे जो केवल एक ही फिल्म देखेंगे। चुनेंगे उसी फिल्म को जिसकी ज्यादा तारीफ होगी। किसको नुकसान होता है ये तो भविष्य की बात है, लेकिन कहने वाले कह रहे हैं कि ये समझदारी वाला फैसला नहीं है। क्या संजू को एक सप्ताह आगे नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका चोपड़ा ने खोला मंगलसूत्र का राज