Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रईस का ट्रेलर... 9 बातें जो फिल्म को बनाती है 'खास'

Advertiesment
हमें फॉलो करें रईस का ट्रेलर... 9 बातें जो फिल्म को बनाती है 'खास'
2017 में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में से 'रईस' एक है। फिल्म का ट्रेलर 7 दिसम्बर को जारी किया गया है और पहली बार में इसने ध्यान खींचा है। पेश है दस ऐसी 9 बातें जिससे फिल्म के 'खास' होने की उम्मीद है। 


 
1) किंग खान का अंदाज- 
शाहरुख खान को इस अंदाज में पहले कभी नहीं देखा गया। बढ़ी दाढ़ी, चश्मा, पठानी सूट और आंखों में तैरती बदमाशी। वे ऐसे किरदार में है जो स्वार्थी और किसी भी हद को पार कर सकता है। 
 
2) शानदार संवाद- 
ट्रेलर में कुछ बेहतरीन संवाद सुनने को मिले हैं जिससे लगता है कि फिल्म में इस तरह के डायलॉग्स भरपूर मात्रा में होंगे। 
 
3) देसी लुक- 
फिल्म और शाहरुख का लुक देसी है। बहुत दिनों बाद इस तरह की देसी मसाला फिल्म आ रही है। 
 
4) नवाजुद्दीन सिद्दीकी- 
ट्रेलर में शाहरुख के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी महत्व दिया गया है जो इस बात का इशारा है कि नवाजुद्दीन का रोल भी दमदार हैं। नवाजुद्दीन की अपनी फैन फॉलोइंग है। 
webdunia


5) टक्कर- 
शाहरुख अपराधी तो नवाजुद्दीन पुलिस वाले बने हैं। दोनों के बीच जोरदार टक्कर है जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिलती है। 
 
6) शाहरुख का स्टाइल-  
ग्रे शेड्स वाले किरदार में शाहरुख का अभिनय और निखर जाता है। बाजीगर, डॉन जैसे स्टाइलिश किरदारों को वे बेहतरीन तरीके से निभाते हैं। 'रईस' में भी उनके किरदार में कुछ ऐसी स्टाइल नजर आ रही है। 
 
7) एक्शन- 
किंग ऑफ रोमांस इस फिल्म में हाई-ऑक्टेशन एक्शन सीक्वेंस में नजर आ रहे हैं। 80 के दशक वाला एक्शन फिर देखना अनोखा अनुभव रहेगा। 
webdunia


9) कहानी- 
फिल्म की कहानी अब्दुल लतीफ से प्रेरित है जिसने अवैध शराब का कारोबार गुजरात में डंके की चोट पर किया। ट्रेलर में इस कहानी की झलक मिलती है। 
 
10) निर्देशन- 
शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाने वाला सीन उम्दा है और जिससे लग रहा है कि राहुल ढोलकिया का निर्देशन जानदार होगा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धर्मेन्द्र के बारे में 50 रोचक जानकारियां