वर्ष 2016 में कई फिल्मों में टक्कर होने वाली है, लेकिन सबसे बड़ी टक्कर तो सलमान खान की 'सुल्तान' और शाहरुख खान की 'रईस' के बीच है। दो सुपरस्टार्स की फिल्में भिड़ेंगी और उनके फैंस की निगाह इस बात पर टिकी हुई है कि कौन सा सुपरस्टार भारी पड़ता है। वैसे तो इस समय सलमान आगे चल रहे हैं, लेकिन इस मुकाबले से बात और स्पष्ट हो जाएगी।
हाल ही में 'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले' के बीच टक्कर हुई थी जिसमें किंग खान को असफलता का मुंह देखना पड़ा। इस टक्कर से दोनों ही फिल्मों का बिजनेस प्रभावित हुआ। समझदार लोगों का कहना है कि ये सिर्फ अहं की लड़ाई थी और इससे किसी का फायदा नहीं हुआ। कोशिश की जा रही है कि 'सुल्तान' और 'रईस' की टक्कर को टाली जाए जो इस वर्ष ईद पर रिलीज होंगी। प्रयास चल रहे हैं।
बाजीराव और दिलवाले की टक्कर से सुल्तान और रईस के निर्माताओं को भी समझ आ गया है कि इस टक्कर में फायदा कम और नुकसान ज्यादा है, लेकिन अहम सवाल यह है कि पहल कौन करेगा। यदि एक फिल्म आगे बढ़ती है तो कहा जाएगा कि फलां सुपरस्टार डर गया है।
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पूरी कोशिश की जा रही है कि इस टक्कर को टाला जाए। ऐसा समाधान निकाला जाए कि किसी की भी प्रतिष्ठा पर आंच न आए। टकराव टालने की घोषणा अभी नहीं होगी। यह कुछ दिनों बाद होगी। तब तक मुकाबला को चर्चाओं में रहने दिया जाएगा ताकि फिल्म का प्रचार होता रहे।
ये बात तय मानिए कि 'सुल्तान' और 'रईस' का आमना-सामना नहीं होगा।