Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रेड रूम के जरिये डेज़ी शाह का ओटीटी डेब्यू, अपराध-रहस्य-विश्वासघात-साजिश का इमोशनल ड्रामा

रेड रूम के साथ मेरा ओटीटी डेब्यू करना एक अद्भुत अनुभव रहा है

हमें फॉलो करें रेड रूम के जरिये डेज़ी शाह का ओटीटी डेब्यू, अपराध-रहस्य-विश्वासघात-साजिश का इमोशनल ड्रामा

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (15:14 IST)
डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म हंगामा पर 'रेड रूम' (Red Room) सीरिज के चर्चे हैं जिसके जरिये बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह (Daisy Shah) ने ओटीटी डेब्यू किया है। इस सीरिज में डेज़ी के अलावा अमित गौर, अनुज सचदेवा, रीना अग्रवाल और रीवा चौधरी जैसे शानदार कलाकार भी शामिल हैं। रेड रूम में रहस्य, मनोवैज्ञानिक साज़िश और इमोशनल ड्रामा का शानदार मिश्रण है, जो दर्शकों को हर मोड़ पर बांधे रखने का दावा करता है। 
 
रेड रूम की कहानी
रेड रूम दर्शकों को डेज़ी शाह द्वारा निभाए गए किरदार टिया के साथ एक सस्पेंस भरी यात्रा पर ले जाता है, जो एक अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव नाइट क्लब में आती है और अपने मेहमानों की गहरी इच्छाओं को पूरा करने का वादा करती है। हालांकि, जो शाम भोग-विलास से शुरू होती है, वह धोखे और विश्वासघात के एक खतरनाक खेल में बदल जाती है। झूठ के जाल में फंसी टिया खुद को एक अप्रत्याशित और खतरनाक दुनिया में पाती है, जहां किसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता। हर एपिसोड नए रहस्यों को उजागर करता है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Daisy (@shahdaisy)

 
रेड रूम के साथ ओटीटी डेब्यू शानदार: डेज़ी शाह
रेड रूम में टिया के रूप में अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली डेज़ी शाह ने कहा, "रेड रूम के साथ मेरा ओटीटी डेब्यू करना एक अद्भुत अनुभव रहा है। कहानी उतार-चढ़ाव भरी है और मुझे एक अनोखा किरदार निभाने को मिला है। मैं हंगामा की आभारी हूं कि उसने मुझे इस तरह की साहसिक कहानी को तलाशने और एक अभिनेता के रूप में अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने का अवसर दिया।" 
 
'रेड रूम' दर्शकों के दिलों को छूएगा: संजीव लांबा 
हंगामा डिजिटल मीडिया के कार्यकारी निर्माता संजीव लांबा ने कहा, "रेड रूम हमारे मूल कंटेंट को नया रूप देने और विविधता लाने के हमारे लक्ष्य की निरंतरता है। यह मनोरंजक सीरीज़ सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर ड्रामा को जोड़ती है, जो आधुनिक दर्शकों की लगातार विकसित होती पसंद को पूरा करती है। हंगामा पर डेज़ी शाह के ओटीटी डेब्यू के साथ, हमें विश्वास है कि 'रेड रूम' दर्शकों के दिलों को छूएगा और एक सफल स्थायी प्रभाव छोड़ेगा।" 
 
दिलचस्प कहानी और भावनाओं का तूफान
शो के बारे में बात करते हुए, अमित गौर ने कहा, "रेड रूम का हिस्सा बनना एक रोमांचक यात्रा रही है। स्क्रिप्ट के गहन रहस्य और मनोवैज्ञानिक गहराई ने मुझे एक ऐसे किरदार में डूबने का मौका दिया जो जटिल और अप्रत्याशित दोनों है। डेज़ी शाह के उल्लेखनीय ओटीटी डेब्यू सहित ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस सीरीज की दिलचस्प कहानी और भावनाओं के तूफान से दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।"
 
हंगामा प्लेटफॉर्म के अलावा, रेड रूम कई पार्टनर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा, जिससे दर्शकों तक अधिकतम पहुंच सुनिश्चित होगी। इन प्लेटफॉर्म में टाटा प्ले बिंज, प्ले बॉक्स टीवी पावर्ड बाय हंगामा, एनो नेट ब्रॉडबैंड, एयर फाइबर पावर्ड बाय हंगामा, मेगबेला, रेलवायर, बीएसएनएल सुपरस्टार, वॉचो और एसिटिव फाइबर नेट शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Navratri 2024: माता के इस मंदिर में खून चढ़ाकर मां को प्रसन्न करते हैं भक्त, सदियों से चली आ रही है यह विचित्र परंपरा