किसी भी फिल्म में कैमियो के लिए बड़े सितारे को इसलिए राजी किया जाता है ताकि फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढ़े। ये स्टार्स तभी फिल्म में छोटा-सा रोल करने के लिए हामी भरते हैं जब उन्हें लगता है कि छोटे से रोल में भी वे अपनी छाप छोड़ जाएंगे और अपने फैंस की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे क्योंकि ये फैंस चंद मिनट के इन स्टार्स के रोल के लिए टिकट खरीद लेते हैं। इस वर्ष बॉलीवुड के चार बड़े सितारे, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार कैमियो में दिखाई देंगे।
सलमान खान
सलमान खान की 1997 में प्रदर्शित हुई फिल्म जुड़वा का सीक्वल जुड़वां 2 नाम से बनाया जा रहा है। डेविड धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। सलमान को लेकर डेविड ने कई सफल फिल्में बनाई हैं। सलमान को डेविड अपने लिए लकी मानते हैं। खबर है कि उन्होंने सलमान को कैमियो के लिए राजी कर लिया है। सलमान के कैमियो को डेविड बेहतरीन बनाएंगे ताकि उनके फैंस को मजा आए। संभव है कि सलमान इसमें प्रेम और राजा की दोहरी भूमिका में नजर आएं।
आमिर खान
आमिर खान की इस वर्ष कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी, लेकिन 'सीक्रेट सुपरस्टार' में उन्हें छोटे से रोल में देखा जा सकता है। कहने वाले तो कहते हैं कि उनकी भूमिका 40 मिनट की है। वे इस फिल्म में म्युजिक टीचर बने हैं। यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से है और गायिका बनना चाहती हैं। आमिर भले ही छोटे रोल में हों, लेकिन यह महत्वपूर्ण जरूर होगा क्योंकि आमिर कभी भी महत्वहीन भूमिका नहीं निभाएंगे। आखिर लोगों के विश्वास का सवाल है।
अगले पेज पर शाहरुख खान...
शाहरुख खान
शाहरुख खान और सलमान खान को साथ देखने की तमन्ना उनके फैंस में बरसों से है और इसी वजह से 'ट्यूबलाइट' से शाहरुख को जोड़ा गया है ताकि थोड़ी बहुत तसल्ली दोनों के करोड़ों फैंस को हो। ट्यूबलाइट जब बन रही थी तब शाहरुख के लिए कोई रोल नहीं था। सलमान के कहने पर कबीर खान ने शाहरुख को जोड़ा, लेकिन एक अच्छी सी भूमिका सोचने के बाद। सुना है कि किंग खान एक जादूगर के रोल में नजर आएंगे जिसका नाम है गोगो पाशा। एक गाने में भी वे सलमान के साथ दिखाई देंगे। कुल मिलाकर यह प्रशंसकों को खुश करने का प्रयास है।
अगले पेज पर अक्षय कुमार...
अक्षय कुमार
बेबी का प्रीक्वल 'नाम शबाना' के नाम से बनाया गया है जो 31 मार्च को प्रदर्शित हो रहा है। यह शबाना खान की कहानी है और अक्षय कुमार फिल्म में अजय सिंह की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में मेन लीड में तापसी पन्नू हैं, लेकिन अक्षय का कैमियो भी धमाकेदार है।