Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाहरुख खान के जन्मदिन पर क्यों अनाउंस नहीं हुई फिल्म

शाहरुख खान के जन्मदिन पर फिल्म अनाउंस होगी ऐसी चर्चा बॉलीवुड में लंबे समय थी, लेकिन बर्थडे आकर चला गया और शाहरुख के फैंस के हाथ मायूसी ही लगी।

हमें फॉलो करें शाहरुख खान के जन्मदिन पर क्यों अनाउंस नहीं हुई फिल्म
, बुधवार, 4 नवंबर 2020 (06:18 IST)
शाहरुख खान के जन्मदिन पर क्यों अनाउंस नहीं हुई फिल्म : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जीरो (Zero) के बाद से घर पर बैठे हैं और लोगों को सुहा नहीं रहे हैं। उनको लेकर न जाने कितनी फिल्मों की बात हम सुन चुके हैं। राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani), आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) से लेकर ढेर सारे फिल्मकारों के साथ शाहरुख के फिल्म करने के चर्चाएं बासी पड़ चुकी हैं।

webdunia

 
बॉलीवुड (Bollywood) के खबरचियों ने तो दावा कर दिया था कि बर्थडे पर शाहरुख को लेकर दो से तीन फिल्म अनाउंस होगी जिससे शाहरुख के फैंस की धड़कनें बढ़ गईं। उत्सुकता से वे 2 नवंबर का इंतजार करने लगे कि यह दिन आएगा और शाहरुख की फिल्मों के बारे में पता चलेगा, लेकिन दो नवंबर आकर चला गया और तीन तो क्या एक भी फिल्म की घोषणा नहीं हुई। इससे फैंस का मायूस होना स्वाभाविक था। 

webdunia

 
दरअसल शाहरुख अपनी पिछली फिल्मों की असफलता को लेकर इतने गंभीर हैं कि अगला कदम उठाने के पहले वे तमाम बातों पर सोच-विचार कर रहे हैं। जब लगेगा कि सही अवसर है तभी आगे बढ़ेंगे। ये बात सही है कि बॉलीवुड के नामचीन फिल्ममेकर शाहरुख को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन किंग खान सही स्क्रिप्ट की तलाश में हैं। 
 
राजकुमार हिरानी की फिल्म का आइडिया उन्हें पसंद आया है और हिरानी उसे डेवलप कर रहे हैं। स्क्रिप्ट फाइनल होगी। शाहरुख को पसंद आएगी तभी वे हामी भरेंगे और तभी फिल्म अनाउंस की जाएगी। शाहरुख जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहते हैं क्योंकि वे दूध के जले हैं और छांछ भी फूंक-फूंक कर पी रहे हैं। 
 
शाहरुख ने बॉलीवुड पर राज किया है। बुरे दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन अपना खोया स्थान फिर हासिल करना चाहते हैं। वे जानते हैं कि अब असफलता की कोई गुंजाइश नहीं है इसलिए तभी आगे बढ़ेंगे जब सब कुछ सही हो। तब तक फैंस को और इंतजार करना होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिशा पटानी ने 10 बार अपनी हॉटनेस से तापमान बढ़ाया