Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

LEAKED : शाहरुख खान की 'दिलवाले' की कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहरुख खान
रोहित शेट्टी ने शाहरुख खान को लेकर जब 'दिलवाले' फिल्म बनाने की घोषणा की तब से ही इस फिल्म की कहानी को लेकर कयास लगाए जाने लगे। किसी ने कहा कि 'हम' का रीमेक है तो कोई भारतीय फिल्म इतिहास की बेहतरीन हास्य फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' का रीमेक बताने लगा।
 
दरसअल लगातार हिट पर हिट फिल्म बनाने वाले रो‍-हिट शेट्टी अपनी फिल्मों की कहानी का आइडिया पुरानी हिट फिल्मों से लेते हैं और फिर अपना तड़का लगा और थोड़े बदलाव के साथ वे कहानी को नई शक्ल दे देते हैं। मूल आइडिया लगभग वैसा ही होता है। 
तो बात हो रही थी, दिलवाले की कहानी की। रोहित की टीम से जुड़े सूत्र ने बताया कि 'दिलवाले' का आइडिया 'चलती का नाम गाड़ी' से ही लिया गया है। जो चलती का नाम गाड़ी के बारे में नहीं जानते हैं उन्हें बता दे कि इस फिल्म में बॉलीवुड के प्रसिद्ध तीन गांगुली ब्रदर्स यानी अशोक कुमार, किशोर कुमार और अनूप कुमार नजर आए थे। साथ में थी हिंदी फिल्म इतिहास की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक मधुबाला। 
 
फिल्म में बताया गया था कि अशोक कुमार लड़कियों से दूर रहते हैं और अपने भाइयों किशोर कुमार और अनूप कुमार को भी यही सलाह देते हैं, लेकिन युवा किशोर का दिल मधुबाला पर आ जाता है। प्यार भी कर बैठता है और भैया से भी डरता है। आखिरकार उसे पता चलता है कि उसके बड़े भाई की जिंदगी में भी कभी कोई लड़की थी। 
 
रोहित शेट्टी ने तीन भाइयों की जगह दो भाई कर दिए हैं। बड़े भाई की भूमिका में शाहरुख खान हैं जो लड़कियों से चिढ़ता है। छोटे भाई के रोल में वरुण धवन हैं जिसे कृति सेनन से प्यार हो जाता है। एक दिन वरुण को पता चलता है कि उसका भाई यानी शाहरुख की लाइफ में भी कभी कोई लड़की थी। यह भूमिका काजोल ने निभाई है। 
 
'दिलवाले' इस वर्ष 18 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। इसी दिन संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का प्रदर्शन भी होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi